बिहार: बक्सर में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत रोजगार मेले का आयोजन: डाटा प्रो कंप्यूटर के सौजन्य से

बक्सर: दिनांक 1 फरवरी 2021 को डाटा प्रो कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बक्सर के चौसा में रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है। बी एस डी सी ब्लॉक कैंपस चौसा में 10 बजे सुबह से शुरू किया जा रहा है। इसमें वैसे छात्र भाग ले सकते है कि कौशल क्षेत्र से ट्रेनिंग लिए हुए हैं या वैसे छात्र जो 10th, 10+2 पास है ,उनको वहां पर रोजगार लेने का अवसर प्राप्त होगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली: बजट सत्र आरम्भ / 1 फ़रवरी 2021 को आम बजट होगा जारी : जानिये इस बार के बजट में क्या है कुछ खास
संचालक द्वारा जानकारी दी गयी है कि उस रोजगार मेले में बहुत सारी मल्टी नेशनल और इंटरनेशनल कंपनी भाग ले रही हैं जिनके पास काफी रिक्वायरमेंट है। बड़ी बड़ी कंपिनयों में जैसे वेलस्पन इंडिया लिमिटेड कंपनी अंजार गुजरात से आ रही है, रिलायबल फर्स्ट दिल्ली और अहमदाबाद से आ रही है, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस जोकि पटना से आ रही है, R B Wovens प्राइवेट लिमिटेड यह कंपनी तमिलनाडु से आ रही है,
वही लोकल कंपनी में Bharti Axa Limited पटना से, Jatin & Company कोलकाता से , Vone india service Pvt. Ltd. पटना से, Shri Ram Life Insurance पटना से, UDI service Pvt Ltd. पटना से Bima Bazar, पटना से, Maharishi Pharmaceutical हाजीपुर से, और भी बहुत सारी कंपनियां हैं जो कि अलग-अलग सेक्टर से सम्बंधित, अलग-अलग जगहों से आ रही हैं।
संवाददाता – अरुण कुमार यादव