Big Bharat-Hindi News

बिहार में कोरोना वैक्सीन की 11 डोज लेने वाले बुजुर्ग पर FIR, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

मधेपुरा: बिहार में एक व्यक्ति के कोरोना वैक्सीन की 11 डोज लेने की बात सामने आई है। जिसके लिए उस व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बिहार के मधेपुरा जिले के निवासी 84 वर्षीय ब्रह्म देव मंडल का कहना है स्वास्थ्य विभाग अपनी लापरवाही छिपाने के लिए उल्टे मुझ पर FIR कर दिया। मंडल डाक विभाग से सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है

ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ मधेपुरा के पुरैनी थाना में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनय कृष्ण प्रसाद की शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 419 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है जो कि गैर जमानती धाराएं हैं। हालांकि, उम्र का हवाला देकर ब्रह्मदेव मंडल को गिरफ्तारी होने के बाद जमानत मिल सकती है।

बता दें कि ब्रह्म देव मंडल पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी जालसाजी पकड़ ली थी। ब्रह्म देव मंडल को लेकर इस बात का खुलासा हुआ था कि जब से कोरोना वायरस की वैक्सीन आई है उसके बाद से उन्होंने अपने आधार कार्ड या फिर वोटर आई कार्ड का इस्तेमाल करके अब तक 11 बार वैक्सीन ले ली है।

उन्होंने पहली डोज 13 फरवरी 2021 को ली थी। 30 दिसंबर 2021 तक उन्होंने 11 डोज लगवाईं। उनके पास सभी वैक्सीनेशन की डेट टाइम दर्ज है। ब्रह्म देव मंडल ने दावा किया था कि 11 बार वैक्सीन देने के बाद कुछ गंभीर बीमारियों से उन्होंने निजात पा लिया है। और जिस तरीके से उन्होंने पिछले 1 साल में 11 बार कोरोना वायरस का वैक्सीन ली है उससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *