Big Bharat-Hindi News

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोले आपसी लड़ाई से विपक्ष के नेता CM बनने का सपना देखने लगता है, गठबंधन के लिए ठीक नहीं।।

पटना: बिहार में सत्ता में शामिल बीजेपी और जदयू के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बगावती तेवर अपनाते हुए अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं अब जदयू की ओर से संजय सिंह ने इसका जवाब दिया है।

बीजेपी और जदयू नेता की आपसी लड़ाई पर पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी जीतनराम मांझी ने दोनों नेताओं को नसीहत देते हुए विपक्ष पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की लड़ाई की वजह से विपक्षी दल के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगते हैं।

यह भी पढ़े: बिहार में ‘लिट्टी’ के कारण कर दी चचेरे भाई की हत्या, चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर मार डाला।।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि जदयू और बीजेपी के नेताओं से आग्रह है कि एक दूसरे पर किसी तरह की अनर्गल टिप्पणी से परहेज करें, गठबंधन के लिए यह ठीक नहीं। आपलोगों की बेवजह बयानबाजी से विपक्षी दल के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगते हैं। और किसी का सपना बार-बार टूटे यह ठीक नहीं होता।

यह भी पढ़े: लापरवाही बर्दास्त नहीं, ओमीक्रान से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *