पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शराबबंदी पर सीएम नीतीश कुमार पर की हमला, बोली- भ्रस्टाचार और क्राइम को भी रोकना चाहिए, सिर्फ घूमने से काम नहीं चलेगा
पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बिहार विधानसभा के परिसर में शराब की कुछ खाली बोतलें मिली थी जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर सवाल खड़ा किया था और सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग भी की थी। जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने भी इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।
मंगलवार को खबर आयी कि शराबबंदी की समीक्षा को लेकर सीएम नीतीश कुमार अब जिलों की यात्रा पर निकलेंगे. जिसके लिए दिन, तारीख के साथ सबकुछ तय हो गया है. जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिलों में घूमे तो जनता के लिए अच्छा है लेकिन भ्रस्टाचार और क्राइम को भी रोकना चाहिए. कानून व्यवस्था जो ख़राब है. उसको सुधारना चहिए घूमने से काम नहीं चलेगा।
सीएम नितीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान महिलाओं से पूछेंगे शराबबंदी सफल है या नहीं. इस सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि अब तो महिला बताएगी कि महिला के घर का पुरुष पीता होगा या नहीं पीता होगा ये वहीं ना बताएगी। उन्होंने कहा कि पहले भ्रस्टाचार को रोके और शराबबंदी को रोकें. सिर्फ घूमने से काम नहीं चलेगा।