पूर्व सांसद और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन पटना पहुंची, दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वो सरकार को बेनकाब करेंगी

पटना: ट्वीटर पर लगातार बिहार सरकार पर तीखे वार करने के बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन आज पटना पहुंच गयी है । उन्होंने दोपहर 2 बजे मंदिरी आवास पर वे प्रेस को संबोधित करने की बात कही है । और सरकार को बेनकाब करेंगी। बता दे इस बात की जानकारी खुद पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी थीं। रंजीत रंजन ने कहा था कि पटना आज वह पटना आ रही हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वो सरकार को बेनकाब करेंगी।
यह भी पढ़े: पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने खोला मोर्चा, नितीश को आड़े-हाथो लेकर दी खुली चेतावनी
बता दे रंजीत रंजन के पटना आने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब उनसे बात की तब उन्होंने सभी को प्रेस कॉन्फ्रेस में आने को कहा। रंजीत रंजन ने कहा कि आज वो सरकार को बेनकाब करेंगी।
रंजीत रंजन के पटना आने पर जाप समर्थक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। मीडियो से बातचीत के दौरान रंजीत रंजन ने बताया कि 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस में आप लोग आईए मैं आप सभी से बात करना चाहती हूं। थैक्यू शो मच कह कर रंजीत रंजन मंदिरी स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुईं। ऐसे में अब सभी की नजर दोपहर दो बजे मंदिरी आवास में होने वाली प्रेस वार्ता पर है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रंजीत रंजन क्या कुछ खुलासा करती है यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़े: पप्पू यादव के बेटे हुए भावुक, कहा- बदला और राजनीतिक खेल मेरे पापा के जीवन की कीमत पर नहीं
मंगलवार को किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह जब पटना पुलिस ने पप्पू यादव को बुद्धा कॉलोनी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था उसके बाद देर शाम तक पटना के गांधी मैदान थाने में बिठा कर रखा गया । पहले कहा गया की लॉकडाउन उलंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उजागर किया गया की उन्हें मधेपुरा में 32 साल पुराने अपहरण के किसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में शाम को मधेपुरा पुलिस की टीम पहुंची और पप्पू यादव को मधेपुरा ले गयी जो देर रात पहुंचने के बाद उन्हें वीरपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया।