Big Bharat-Hindi News

दलित व्यक्ति की तड़प कर मौत होने पर गुस्साए लोगो ने स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस को पीटा,

सिवान: सीवान जिले के एक सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी से मार पीट का मामला सामने आया है। लोगो ने स्वास्थ्यकर्मी के साथ – साथ होमगार्ड और पुलिस के जवान को भी नहीं छोड़ा। दरअसल कोरोना से पीडित एक दलित व्यक्ति की तडप तडप कर मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।  बताया जा रहा आक्रोशित लोगों ने पहले तो अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों औऱ होमगार्ड जवानों को जमकर पीटा। फिर बाद में जब पुलिस की टीम लाश को लेकर गांव में पहुंची तो उस पर भी हमला बोल दिया। पुलिस वालों के साथ भी जमकर मारपीट हुई ।

अस्पताल में ऐसे ही छोड़ दिया

दरअसल पूरा मामला सीवान जिले के रघुनाथपुर अस्पताल के कोविड सेंटर की है। बुधवार को निखती कलां गांव के दलित टोले के लोग एक मरीज श्याम बिहारी मांझी को लेकर पहुंचे। मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों के अनुसार काफी देर तक मरीज को अस्पताल में ऐसे ही छोड दिया गया। कोई डॉक्टर सुध लेने भी नहीं आया।  बाद में जब हंगामा शुरू किया तो एक डॉक्टर वहां पहुंचे औऱ श्याम बिहारी मांझी का ऑक्सीजन लेवल चेक किया। ऑक्जीजन लेवल बेहद कम था लिहाजा मरीज को सीवान ले जाने को कहा।

जमकर मार पीट की गयी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया  कि डॉक्टर के देखने औऱ सीवान ले जाने के लिए रेफर करने के बाद भी काफी देर हुई. काफी देर होने के बाद एंबुलेंस वहां पहुंची औऱ मरीज को एंबुलेंस में ले जाया जाने लगा। लेकिन इसी दौरान मरीज श्याम बिहारी मांझी की मौत हो गयी। इसके बाद मरीज के परिजन औऱ साथ में आये लोगों ने भारी हंगामा कर दिया। और स्वास्थ्यकर्मी के साथ डॉक्टर के साथ मार पीट करने लगे। वही अस्पताल के होमगार्ड बीचबचाव के लिए आये तो उन पर भी हमला बोल दिया। और लाठी- डंडे से जमकर पीटा।

लोगो को खदेड़ा

इस बारे  में सुचना मिलने के बाद  प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस अस्पताल पहुंची औऱ लोगों को खदेड़ दिया। लोग शव को वहां छोड़ कर ही भाग खडे हुए। लोगों को खदेडने के बाद पुलिस टीम ने मरीज के शव को गांव में भेजने का बंदोबस्त किया। वहां दलित बस्ती के लोग पहले से तैयार बैठे थे। तकरीबन दो सौ लोग हाथों में डंडा से लेकर ईंट पत्थर के साथ तैयार खड़े थे। दलित बस्ती के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। एंबुलेंस चालक के साथ साथ पुलिसकर्मियों को भी इस हमले में जमकर चोट आयी है। एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।

घटना की खबर मिलने के बाद सीओ वहां पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. उधर रघुनाथपुर में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। हंगामा औऱ मारपीट में तैनात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *