शिक्षक अभ्यर्थी के लिए खुशखबरी, शिक्षा मंत्री बोले- जल्द होगी शिक्षक अभ्यर्थी की बहाली, सभी शिक्षक अभ्यर्थी किसी के बहकावे में न आएं।।

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही स्थगित हो गई। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन स्थगित हो गया है। सदन के चौथे दिन एक तरफ जहां श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा के मामले को लेकर सदन के बाहर और अंदर काफी हंगामा हुआ।
वही दूसरी तरफ चौथे दिन सदन के अंदर शिक्षा व्यवस्था को सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। राजद विधायक ललित यादव ने शिक्षा विभाग पर कई सवाल खड़े किए। जिसका जवाब शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिया। बिहार विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी किसी के बहकावे में न आएं, नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।।
बिहार विधानसभा में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दावा किया कि प्रत्येक किलोमीटर में एक प्राथमिक स्कूल, तीन किलोमीटर पर मिडिल स्कूल और 5 किलोमीटर में एक हाईस्कूल की स्थापना राज्य सरकार द्वारा की गई है। सदन में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 2005 से पहले प्राथमिक विद्यालय 37000 थे। जो अब बढ़कर 40000 हो गए हैं। मध्य विद्यालय 13 हजार से बढ़कर अब 29000 हो गए हैं।
RJD विधायक ललित यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा विभाग की बदहाली छुपी नहीं है, स्कूलों की हालत खऱाब और पढ़ाई चौपट है, शिक्षा मंत्री सदन में बखान कर रहे हैं, वास्तव में विपक्ष के आरोपों का सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।।