Big Bharat-Hindi News

गोपालगंज: युवक के भारी भरकम जैकेट पहनने के पीछे था रहस्य: जब खोला गया तो चौक गए अधिकारी

गोपालगंजः बिहार में शराब तस्करी के लिए शराब माफिया द्वारा एक से एक नए तरीके ईजाद किये जा रहे है। तस्करो और पुलिस के साथ खेल “तू डाल- डाल , तो मै पात- पात” का हो गया है। तस्कर प्रतिदिन नए ढंग से शराब की डिलीवरी का तरीका अपना रहे है। इसी क्रम मेँ तस्करो ने गोपालगंज में एक नया तरीका अपनाया।

ठंड  के बहाने एक युवक ने भारी.भरकम जैकेट पहन रखी थी। लेकिन यूपी से गोपालगंज आने के दौरान उत्पाद विभाग ने जब युवक पर शक के बिना पर उसका  जैकेट उतरवाया तो जैकेट के अंदर 30 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब पाया गया । तस्करी और शराब बरामदगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब शेयर हो रहा है। यह करवाई उत्पाद विभाग ने आज शुक्रवार को यूपी सीमा से सटे बल्थरी चेकपोस्ट के पास की है।

ये भी पढ़े: सासाराम: एक माह का बिजली बिल 40 हजार आने पर किसान ने की ख़ुदकुशी: पिता के शव को देखकर बेटी ने भी जहर खाया
इस वीडियो को उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर किया है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक एक युवक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक  युवक ने ठंड से बचने का बहाना बताते हुए एक अजीबोगरीब तरीके से जैकेट पहन रखा था। लेकिन जब शक के आधार पर युवक का जैकेट निकलवाया गया तो, उसके शरीर और जैकेट के अंदर से एक के बाद एक करीब एक सौ से ज्यादा विदेशी फ्रूटी पैक शराब जब्त किया गया है। बता दे कि गोपालगंज में लगातार शराब की तस्करी हो रही है। यहां तस्करों की गिरफ्तारी के बावजूद रोज नए तरीके से शराब की तस्करी हो रही है औऱ पुलिस के द्वारा इसकी बरामदगी भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *