Big Bharat-Hindi News

बिहार: कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने किये ख़ास इंतज़ाम, सरकार की पहल रंग लायी

पटना: बिहार में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो, लोगों की सांसें चलती रहें इसके लिए बिहार सरकार द्वारा  खास इंतजाम किया गया है।  बता दे पुरे देश में ऑक्सीजन सिलिंडर की किल्लत हो गयी है। और ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी चुनौती है।  मरीजों को प्रॉपर ऑक्सीजन मिले इसके लिए बिहार सरकार ने मेकेनिज्म डेवेलोप किया है। ऑक्सीजन को लेकर बिहार अलर्ट मोड में है।

यह भी पढ़े:बिहार: कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने किये ख़ास इंतज़ाम, सरकार की पहल रंग लायी

लिक्विड पर निर्भर है ऑक्सीजन की आपूर्ति

दरअसल पटना जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन फैक्टरी के मालिकों के और हॉस्पिटल प्रबंधक के साथ बैठक की । यह तय हुआ की पटना में 10000 हॉस्पिटल है और 10000 ऑक्सीजन सिलिंडर का डिमांड है। जबकि 11 हजार सिलिंडर उपलब्ध हो जायेगी अगर लिक्विड इन एजेंसियों को बिना बाधा के मुहैया कर दी जाती है। बैठक में दोनों और से सकारात्मक निर्णय लिए गए है जिसके तहत  3 बड़ी एजेंसियों से ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई फिर शुरू हो गई है। सिलिंडर सप्लाई करनेवाली एजेंसी का दावा है कि यदि लिक्विड मिल जाए तो वे अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 24 घंटे ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति कर सकती हैं। वही सरकार द्वारा  आपूर्तिकर्ता को 90 प्रतिशत ऑक्सीजन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े: IPL-2021 RR  vs  DC: राजस्थान रायल्स  के डेविड मिलर  और क्रिस के बल्ले ने हारी हुई बाजी जीत में की तब्दील , दिल्ली कैपिटल को 3 विकेट से मिली हार

इसके अलावा  ऑक्सीजन आपूर्ति की मॉनिटरिंग मजिस्ट्रेट करेंगे। बता दे की पहले ही तीन बड़े अस्पतालों में सरकार ने IAS अधिकारी की तैनाती की है। जो की इस पर निगरानी रखेंगे ताकि सिस्टम और सरकार के बीच एक तालमेल बना रहे। गंभीर परिस्थिति में लोगो को मुकम्मल इलाज मिल पाए। ये सुनिश्चित करना इन अधिकारियों की जिम्मेवारी है। इसलिए वह उन्हें तैनात किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *