Big Bharat-Hindi News

वेंटिलेटर विवाद : अगर खगड़िया से बाहर वेंटिलेटर भेजा गया तो मौत की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और बिहार सरकार की  होगी

खगड़िया: खगड़िया में जिला स्वास्थ्य समिति में  वेंटिलेटर को बहार भेजने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर  आज दिनांक 8/6/2021 को जनअधिकार पार्टी  (लो) के प्रदेश महासचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने इस मुद्दे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस  की है। दरअसल  जिला स्वास्थ्य समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार, खगड़िया से बाहर भेजे जा रहे भेंडिलीटर एवम सिविल सर्जन खगड़िया के मनमानी के सवाल पर कृष्णापुरी बलुआही स्थित जाप (लो) जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया गया।

मुश्किल से मिला था वेंटिलेटर

उपस्थित पत्रकार को संबोधित करते हुए जाप (लो) प्रदेश महासचिव मनोहर कुमार यादव ने स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथों लिया कि विकास के नाम पर भवन पे भवन बन रहा है लेकिन बिना चिकित्सक के मरीज का ईलाज क्या भवन ही करेगा।’ वेंटिलेटर  के सवाल पर कहा कि एक तो सरकार खगड़िया को कभी कुछ देती नहीं है यदि बहुत अनुनय विनय पर डेढ़ वर्ष पूर्व 7 वेंटीलेटर, सदर अस्पताल खगड़िया को दिया

यह भी पढ़े: BPSC के कट ऑफ मार्क्स पर तेजस्वी ने उठाये सवाल, कहा – सरकार ने पिछड़ी जातियों को लात मार दिया है.

वेंटिलेटर वापस करने का आदेश हुआ निर्गत

पिछले वर्ष से दो माह पूर्व तक जिलाधिकारी खगड़िया के द्वारा सिविल सर्जन खगड़िया को बार- बार टेकनीशियन और चिकित्सक बहाल करने का निर्देश देता रहा, लेकिन सिविल सर्जन, जिलाधिकारी के निर्देश को अनसुना करते हुए टेक्नीशियन के अभाव का रोना रोते रहा, जिसका परिणाम हुआ कि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा आदेश निर्गत कर दिया कि वेंटिलेटर को वापस कर लिया जाय।

सरकार के आदेश पर प्रश्नचिन्ह

जब श्री यादव ने सिविल सर्जन के उस वक्तव्य पर आक्रोश व्यक्त किया, तो  सिविल सर्जन ने कहा कि अभी जा रहा और कुछ दिन बाद वापस आ जाएगा।  उन्होंने कहा कि के वेटीलेटर कोई नेहर जा रहा है जो कुछ दिन बाद ससुराल वापस आ जाएगी । इन्होंने सरकार के संवेदनशील पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि टेक्नीशियन और  चिकित्सक भेजने के बदले एक संसाधन को वापस करवा,अर्कमन्यता का द्योतक है। इन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि खगरिया वासी किसी भी सूरत में वेंटिलेटर वापस जाने नहीं देगी। वर्तमान में करोना का तीसरा लहर आने की संभावना है। जिसमें बच्चे प्रभावित होंगे। उस परिस्थिति में वेटीलेटर की आवश्यकता अधिक होगी।

यह भी पढ़े: तेजस्वी ने नितीश सरकार पर बोला हमला, बिहार की कानून व्यवस्था पर खड़े किये सवाल

वही पत्रकार को संबोधित करते हुए युवा शक्ति पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने जिला स्वास्थ्य समिति के अनुशासन पर सवाल करते हुए कहा कि इसके सचिव स्वास्थ्य विभाग खगड़िया को बाप का जागीर समय बैठे हैं, इसलिए जब चाहते हैं बिना किसी विज्ञापन का बहाली करते हैं। और जब इसके मन माफिक अभ्यर्थी द्वारा नहीं किया गया, तो कार्य करते हुए बिना किसी सूचना के उस कार्य से मुक्त कर दिया जाता है।

बहाली में भ्रष्टाचार

वर्तमान में Covid- 19 का सामना करने हेतु ANM लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, वेंटिलेटर टेक्नीशियन के नाम पर जो खेला किया गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग शर्मसार होती है। उन्होंने कहा कि 01 सितम्बर 2020 में 10 LAb टेक्नीशियन का बहाली हुआ। और बिना कारण बताएं फरवरी 2021 में कार्यमुक्त कर दिया जाता है। पुनः  5 मई को लैब टेक्नीशियन का 5 बहाली किया गया कि उसमें से 3 को 27 मई को बिना किसी सूचना और कारण के कार्य मुक्त कर दिया जाता है इतना ही नहीं 12 मई को पुनः दर्जनों अभ्यर्थी को बुलाया जाता है उसमें तीन का चयन होता है। उसे 27 मई को कार्यमुक्त किए गए टेक्नीशियन के स्थान पर मोटी रकम लेकर समायोजन किया जाता है।

यह तो सिर्फ उदाहरण है देखेंगे तो चारों तरफ भ्रष्टाचार ही दिखाई पड़ेगा। जहां आपातकालीन सुई डेरीफाइलीन डेक्सोना भी खरीदा जाता है वहां समुचित इलाज कि क्या कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने संवेदनशील जिलाधिकारी स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष से आग्रह किया कि आप पर खगरिया वासी को आशा है लेकिन वर्तमान सिविल सर्जन जब आपके आदेश को ठेंगा दिखा दे तब खगड़िया वासी किस से गुहार लगाएगी। उन्होंने कहा विभिन्न पदों पर बहाली में आपके दिशानिर्देश में संचालन हो तभी पारदर्शिता रहेगी।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव की रिहाई को लेकर आवाज हुई बुलंद, जन अधिकार युवा परिषद द्वारा किया गया राज्यव्यापी जल सत्याग्रह

स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी

वेंटीलेटर  के टेक्नीशियन एवं चिकित्सक के सवाल पर कहा कि यदि खगड़िया जिला का कोई व्यक्ति उसके संचालन की जिम्मेदारी लेना चाहता है । तो उसे क्यों नहीं दिया जाता है। उन्होंने करोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दिया  की आने वाले दिनों में यदि खगड़िया का कोई व्यक्ति वेंटिलेटर के अभाव में मरता है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और बिहार सरकार की  होगी। हम खगड़िया वासी 302 का मुकदमा स्वास्थ्य विभाग खगड़िया पर करेंगे।

हो सकती है अनहोनी

उन्होंने कोरोना से हुए मौत को छिपाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जितने भी व्यक्ति को एंटी जॉन या सीआरपीसी जांच में पॉजिटिव पाया गया। सभी का मृत्यु प्रमाण पत्र देखकर उसे आपदा की राशि दिया जाए। नेता द्व य ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दिया कि यदि रात के अंधेरे में वेंटिलेटर खगड़िया  से बाहर चला गया तो खगड़िया में लॉकडाउन का बिना परवाह किए बिना किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।

इस अवसर पर युवा शक्ति कोषाध्यक्ष वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, अजीत तिवारी, मनोज पासवान, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *