Big Bharat-Hindi News

बिहार: दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी को उपहार में मिला चाँद पर 1 एकड़ जमीन, अमेरिकी कंपनी ने काम से खुश होकर दिया उपहार

दरभंगा: बिहार के दरभंगा  ज़िले के बेनीपुर प्रखंड के बहेड़ा  निवासी इफ्तेखार रहमानी को अमेरिका की कंपनी लूना  सोसाइटी इंटरनेशनल (Luna Society International) ने चांद पर 1 एकड़ जमीन उपहार में  दी। इस उपलब्धि के बाद पुरे गांव और परिजन बहुत खुश है।  इफ्तेखार रहमानी पेशे से सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं । और AR Studioz नामक कंपनी के मलिक भी हैं, जो नोएडा मे स्थित है। ये कंपनी खास तौर पर आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के रूप में काम करती है।

यह भी पढ़े:बिहार : होली के दिन शराब के नशे में अपने ही दोस्त के सर पर बोतल दे मारा , मजाक पड़ गया महंगा

वही इफ्तेखार रहमानी के छोटे भाई एजाज ने बताया की  इफ्तेखार रहमानी लूना  सोसाइटी इंटरनेशनल के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उनके काम को देखते हुए  इनाम के तौर पर कंपनी ने उन्हें चाँद पर जमीन उपहार में दी, साथ ही साथ कंपनी का AR Studioz के साथ मज़बूत रिश्ता बना रहे।

पहले चाँद पर जमीन ले चुके अन्य लोग –

बता दें कि लूना सोसायटी इंटरनेशन के तहत चाँद पर जमीन खरीदने वालो में से  फिल्म स्टार शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी समेत अन्य लोगों का  भी चांद पर जमीन लेने वालो में नाम शामिल है। अब  इस कड़ी में दरभंगा के लाल का भी नाम जुड़ जाने से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हालांकि चांद पर जमीन गिफ्ट मिलने के कोई ऑफिशियल दस्तावेज अब तक प्रस्तुत नहीं किए जा सके हैं।

यह भी पढ़े: सोनू सूद ने 5 साल के अंदर 10 करोड़ लोगों को रोजगार देने का कर रहे है प्लान, गुडवर्कर्स नाम से ऐप की जारी

बहेड़ा में हुई प्रारंभिक पढ़ाई

उनके परिजन के मुताबिक इफ़्तेख़ार बचपन से ही पढ़ने में तेज थे। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई बहेड़ा में हुई। 2011 में बहेड़ा कॉलेज  से उन्होंने इंटर साइंस से किया। बाद में उदयपुर के एस.एस कॉलेज से बी.टेक की पढ़ाई की। और इंजीनियर बनने का सपना साकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *