Big Bharat-Hindi News

अवैध रूप से बिहार में बालू का कारोबार चल रहा है, बिहटा के थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने रंगे हाथ पकड़ा

पटना: बिहटा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद इस धंधे में अवैध रूप कारोबार करने वाले अपनी सख्त से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को बिंदौल गांव में जप्त बालू स्टॉक से अवैध तरीके से बालू लोड करने पहुंचे 11 ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है।

पुलिस को आता देख ट्रैक्टर के चालक और मालिक वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस मामले में बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने तत्काल इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी। इसके बाद सभी ट्रैक्टर पर जुर्माना करीब साढे तीन लाख लगाते हुए प्राथमिकी बिहटा थाना में दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े :मुंगेर में बड़ा हादसा हुआ: छात्र-छात्राओं से भरे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौके पर हुई मौत

आपको बता दें कि बिंदौल गांव में स्टॉक बालू पर मामला कोर्ट में अभी चल रहा है। इस के कारण विभाग की ओर से इसे नीलाम नहीं किया गया है।पुलिस को रात में इसकी सूचना दी गई कि उस जब स्टॉक में बालू की चोरी की जा रही है।बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर बालू को लोड किया जा रहा है।इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ ऋतुराज सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर 11 ट्रैक्टर को रंगे हाथ जप्त कर लिया है।

यह भी पढ़े : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चिराग पासवान को लेकर दिया बड़ा बयान, विधान परिषद चुनाव साथ लड़ने का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *