Big Bharat-Hindi News

पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।।

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ पटना साहिब स्टेशन के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

सरेराह हुई हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। हालाँकि घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है। इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है। वहीँ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत युवक मेहंदीगंज का रहनेवाला बताया जा रहा है ।

यह भी पढ़े: भोजपुरी सुपरस्टार गायक खेसारी लाल यादव के खिलाफ जारी हुई गैर जमानती वारंट ,छपरा कोर्ट ने खेसारी लाल यादव की बढ़ाई मुश्किलें

बताते चलें की पटनासिटी में आये दिन अपराधी लूट, हत्या और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिसकी वजह से लोग पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की पुलिस गश्ती करती तो अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाते।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *