राजधानी पटना में रिटायर्ड बैंककर्मी की अपराधियों ने दिनदहाड़े की हत्या , फतुहा NH-30 पर हुई घटना

पटना: कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बीच आपराधिक गतिविधिया थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन बिहार में कही न कही अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे है । इसी क्रम में राजधानी से सटे फतुहा में NH-30 के पास दिनदहाड़े हुई घटना सामने आयी है। जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े कार सवार दो लोगों को गोली मार दी । जिसमे एक व्यक्ति की मौक पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े: तेजस्वी यादव ने नितीश सरकार पर बोला हमला, बोले – बिहार सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है
बताया जा रहा है कि पूरी घटना फतुहां थाना के भिखुआ मोड़ के पास NH 30 की है। मृतक की पहचान बिहार शरीफ निवासी बैंककर्मी शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। वहीं उनके ड्राइवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पटना पुलिसमामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बैंककर्मी बिहारशरीफ से अपने ड्राइवर के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बैंककर्मी कि मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिनका इलाज पास के निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के लिए राहत भरी खबर, पटना हाईकोर्ट में जमानत अर्जी के लिए मिली मंजूरी