Big Bharat-Hindi News

बिहार: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप , कुव्यवस्था के खिलाफ IMA ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

पटना: बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार पर सवाल उठाया। इस सवालो से सरकार कटघरे में घिर गयी है। IMA  ने सरकार पर कुव्यवस्था का सीधा सीधा आरोप लगाया है और कहा है सरकार ने इसे ठीक नहीं किया तो IMA  इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस बयान से सरकार बैकफुट पर आयी है वही विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है।

IMA  ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल कोरोना के दूसरी लहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गयी है।  IMA के द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है, अस्पतालों में पैरवी के तहत  प्रभावशाली लोगो को बेड आसानी से दिया जा रहा है। वही सरकार की तैयारी पर सवाल उठाते हुए IMA  के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉo अजय कुमार ने   कहा है “अस्पतालों में बेड की कमी है, वेंटिलेटर की कमी है ,और ऑक्सीजन की भी कमी है। मै मानता हूँ की सरकार के पास इन सब चीजों की कमी है लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए उचित तरीका है।  हमलोगो ने सरकार को लिखित सलाह दिया है 50 बेड के अस्पतालों को भी मुक्त किया जाये, जबकि जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वैसे अस्पतालों को रजिस्टर्ड किया गया था  तो आज कोविड के इलाज में उन  अस्पतालों में रजिस्टर्ड करने में क्या दिक्कत है।

यह भी पढ़े: बिहार में राज्यपाल की अगुआई में हुई सर्वदलीय बैठक, , कल हो सकता है लॉकडाउन या या नाइट कर्फ्यू पर फैसला

इस सवाल ने  सरकार की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। जिसके बाद सत्तापक्ष सफाई देने में जूट गए है तो वही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा प्रभाशाली लोगो को ही बेड दिया जाता है यह अपने आप में स्वास्थय विभाग के गंभीर परिस्थिति को दर्शाता है। साथ ही साथ यह भी दिखाता बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से चरमरा गयी है और लाचार हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *