बिहार: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप , कुव्यवस्था के खिलाफ IMA ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
पटना: बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार पर सवाल उठाया। इस सवालो से सरकार कटघरे में घिर गयी है। IMA ने सरकार पर कुव्यवस्था का सीधा सीधा आरोप लगाया है और कहा है सरकार ने इसे ठीक नहीं किया तो IMA इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस बयान से सरकार बैकफुट पर आयी है वही विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है।
IMA ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल कोरोना के दूसरी लहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गयी है। IMA के द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है, अस्पतालों में पैरवी के तहत प्रभावशाली लोगो को बेड आसानी से दिया जा रहा है। वही सरकार की तैयारी पर सवाल उठाते हुए IMA के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉo अजय कुमार ने कहा है “अस्पतालों में बेड की कमी है, वेंटिलेटर की कमी है ,और ऑक्सीजन की भी कमी है। मै मानता हूँ की सरकार के पास इन सब चीजों की कमी है लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए उचित तरीका है। हमलोगो ने सरकार को लिखित सलाह दिया है 50 बेड के अस्पतालों को भी मुक्त किया जाये, जबकि जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वैसे अस्पतालों को रजिस्टर्ड किया गया था तो आज कोविड के इलाज में उन अस्पतालों में रजिस्टर्ड करने में क्या दिक्कत है।
इस सवाल ने सरकार की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। जिसके बाद सत्तापक्ष सफाई देने में जूट गए है तो वही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा प्रभाशाली लोगो को ही बेड दिया जाता है यह अपने आप में स्वास्थय विभाग के गंभीर परिस्थिति को दर्शाता है। साथ ही साथ यह भी दिखाता बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से चरमरा गयी है और लाचार हो गयी है।