Big Bharat-Hindi News

जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने NDA और राजद को बिहार में गरीबी और बेरोजगारी के लिए बताया जिम्मेदार

पटना: देश में जहां भी एनडीए की सरकार हैं वहीं गरीबी सबसे ज्यादा है। नीति आयोग के अनुसार बिहार में 51.91% , उत्तर प्रदेश में 37.79%, मध्यप्रदेश में 36.65%, गुजरात में 18.27% जनसंख्या गरीब हैं। यह उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ लोगों को बांटने की राजनीति करती हैं। इन्हें विकास के कोई लेना देना नहीं है। केरल में मात्र 0.79% गरीबी हैं। जबकि बिहार विकास के सभी मानकों पर सबसे नीचे हैं। हमें गरीबी को हटाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी।

यह भी पढ़े: नीति आयोग की रिपोर्ट पर बचाव में उतरे सुशील मोदी, 10 साल में जो प्रगति हुई उस हिसाब से बिहार सबसे आगे होगा।

इस गरीबी के लिए सभी जिम्मेदार हैं. बिहार के बदहाली के लिए यंहा के नेता जिम्मेदार हैं। लालू परिवार को बेरोजगारी पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं हैं। राजद और एनडीए के 30 साल के शासनकाल में बिहार की स्थिति बदहाल हो गई हैं। बिहार की गरीबी हमसब के लिए अभिशाप हैं। विगत 40 साल से सभी सरकारों ने गरीबी को बढ़ाया हैं। जनअधिकार पार्टी बिहार की गरीबी हटाने को लेकर सड़कों पर लड़ाई लड़ेगीं।

यह भी पढ़े : पटना के चर्चित रिमझिम हत्याकांड पर अजीबोगरीब खुलासा, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी की सरकार में दलितों पर हत्या में बहुत बढ़ोतरी हुई हैं। जदयू नेता धर्मेंद्र चन्द्रवँशी को अभिषेक सिंह और जय गुप्ता नामक अपराधियों ने गोली मारी हैं. प्रशासन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. वहीं मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *