Big Bharat-Hindi News

पप्पू यादव ने बड़ी पार्टियों पर साधा निशाना: कहा- MLC चुनाव पर दोनों पार्टियां अपराधियों को दे रही है टिकट

पटना: JAP सुप्रीमो पप्पू यादव ने ऐलान किया कि 7 मार्च को राजभवन मार्च करेंगे। पप्पू यादव का कहना है कि राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार, छात्रों के साथ हो रहे अन्याय, चाहे वो STET हो या रेलवे , सभी छात्रों को दबाया जा रहा है। ऐसा हम होने नही देंगे। इन सब को न्याय दिलाने के लिए राजभवन मार्च करने का फैसला लिया है। और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

JAP सुप्रीमो पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि हर-हर मोदी और घर-घर मौत हो रही है। पिछले 8 साल से BJP यही करती आ रही है। पिछले 3 साल में कोरोना के दौरान 25000 लोगों ने आत्महत्या कर ली। बेरोजगार होने की वजह से ये सरकार के आंकड़े हैं जबकि वास्तविक में 3 लाख से ऊपर लोगों ने आत्महत्या कर ली है।

आरजेडी और जेडीयू AK-47 वाले अपराधी को टिकट दे रही है

आगे JAP के सुप्रीमो पप्पू यादव ने MLC चुनाव पर आरजेडी और जेडीयू दोनों पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां बिहार की बड़ी पार्टी है जो अपराधियों को टिकट दे रही है। आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) सभी AK-47 से लैश वाले अपराधियों को टिकट दे रही है। शंभू, मंटू हो या बबलू देव इन सब को जनता जानती है कि ये कैसे लोग हैं। ये सारे अपराधी हैं। ये प्रतिनिधियों का चुनाव है तो उन्हीं में से उम्मीदवार होने चाहिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *