Big Bharat-Hindi News

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजश्वी पर आदर्श आचार चुनाव सहिंता के उल्लंघन का लगाया आरोप, राज्य निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई की मांग

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आदर्श आचार चुनाव सहिंता का उल्लंघन का  मामला सामने आया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सत्ताधारी दल जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने तेजश्वी यादव पर  अचार चुनाव संहिता का आरोप लगाया है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव महिलाओं को नोट बांटते दिख रहे हैं। 21 सेकेंड के इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प ग्रुप में खूब शेयर किया जा रहा है। जिस पर  सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने इस वीडियो को लेकर तेजस्वी यादव के ऊपर जमकर निशाना साधा है।

निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

इस बाबत नीरज कुमार ने  राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखे है और इसे संज्ञान में लेने को कहा है। पत्र के साथ वीडियो भी संलग्न किया गया है। एमएलसी नीरज कुमार ने पत्र में लिखा है आदर्श आचार चुनाव सहिंता 24 अगस्त, 2021 से प्रभावी है। दिनांक- 09/09/2021 को लोक आस्था के महत्वपूर्ण पर्व तीज के दिन गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र में माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैकुंठपुर से माननीय विधायक प्रेम शंकर जी के पैतृक गाँव में ग्रामीण महिलाओं से मिले और आशिर्वाद प्राप्त किया। “शीर्षक” से राजद के फेसबुक से पोस्ट लिखा गया जिसके साथ वीडियो को भी संलग्न किया गया है।

वीडियो में रूपया बाँटते दिखे तेजश्वी

वीडियो में रूप से माननीय नेता प्रतिपक्ष ग्रामीण महिलाओं को अपने हाथ से अपनी गाड़ी में बैठकर सार्वजनिक रूप से रूपया बांट रहे हैं। यह भी महत्वपूर्ण है कि माननीय विधायक प्रेम शंकर जी का गाँव गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखण्ड के बांसघाट मसुरिया पंचायत के ग्राम गरौंली जो पंचायती राज प्रक्षेत्र के अन्तर्गत आता है, जहाँ प्रस्तावित पंचायती राज 2021 का चुनाव होना है।

की कार्रवाई की मांग

माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य में विपक्ष के नेता जैसे संवैधानिक पद पर हैं, उनके द्वारा माननीय विधायक के पैतृक गाँव में महिलाओं को खुलेआम रूपया खुद के हाथ से बांटना आदर्श आचार चुनाव सहिता- 2021 के प्रावधान के विपरीत आचरण है। अत: वर्णित संदर्भ के आलोक में आपसे अनुरोध है कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के द्वारा खुलेआम रूपया बांटने का आचरण को संज्ञान में लेकर सक्षम कार्रवाई की जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *