जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने विपक्ष को दिया करारा जवाब , कहा – शराबबंदी नीतीश कुमार ने किया है राजद ने नहीं !
पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच लगातार आरोप -प्रत्यारोप जारी है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को लेकर कल समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं। इस बीच विपक्ष शराबबंदी को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रही है। गौरतलब हो कि हाल ही में जहरीली शराब का सेवन करने से बिहार के विभिन्न जिलों में बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
दरअसल प्रेस मिट के दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने शराबबंदी को लेकर राजद पर बोला हमला । जहां प्रेस मिट के दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला, उन्होंने तेजस्वी को अपने चश्मे का पावर टेस्ट करने की सलाह दी है।
वही विपक्षी पार्टी राजद द्वारा ये कहे जाने पर कि शराबबंदी कानून हमने लागू करवाई है। इस सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि वो क्या शराबबंदी करवाएंगे। शराबबंदी नीतीश कुमार ने किया है। ये बात अलग है कि जब विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था तो शपथ लेने वाले सदस्यों में उनके पार्टी के भी लोग थे। अब जब वो विपक्ष में बैठे हैं तो अपने शपथ के खिलाफ उल्टा बोल रहे हैं।
यह भी पढ़े: बिजली विभाग की मनमानी से CM नीतीश खासे परेशान, तुरंत ऊर्जा सचिव को फोन लगाकर लिया क्लास
बता दे कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएम नीतीश कल समीक्षा बैठक में क्या फैसला होगा?