Big Bharat-Hindi News

बिहार: राज्य में होने जा रही है बम्पर बहाली / वही संविदा कर्मियों को नई नियमावली के तहत हटाए जाने की बात

पटना : बिहार में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को नई नियमावली के तहत हटाए जाने की तैयारी चल रही है। बिहार में रोजगार के मुद्दे पर गरमाई राजनीति के बीच नीतीश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है।  जिसके  तहत राज्य में संविदा पर बहाल कर्मी सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे। एक माह की पूर्व सूचना या एक माह का मानदेय देकर इनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार  अब स्वीकृत पदों पर ही कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली कर पाएगी.।

जामताड़ा के साइबर शातिरों पर USA की नजर : USA डिकोड करेगा जामताड़ा के साइबर शातिरों का दिमाग

विरोध जारी

वहीं, यह जानकारी भी सामने आई है कि संविदाकर्मियों को नियमित नौकरी के लिए वेटेज दिए जाएंगे । जिसको लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि सरकार ने पहले संविदा कर्मियों कि सेवा नियमित करने की बात कही थी। लेकिन  सरकार अब इस बात पर मुकर रही है। वही  इस मामले में सचिवालय संघ में  नई नियमावली को साजिश  बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। बरसों से संविदा पर काम कर रहे हैं कर्मियों को महीने की नोटिस पर हटाना अन्याय पूर्ण है।

दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख का कहना है की कैबिनेट का फैसला नौजवानों के हित में है  और सरकार रोजगार सृजन के प्रति समर्पित है। विपक्ष नौजवानों को गुमराह करना बंद करें क्योंकि आने वाले समय में ढेर सारी नियुक्तियां होगी।

बिहार: दरभंगा की बेटी ने रचा इतिहास: गणतंत्र दिवस परेड 2021 समारोह में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी

दरअसल डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बिहार के युवाओं के हित में बड़ा कदम उठाते हुए बिहार सरकार राज्य में बंपर बहाली लाने के काम में जुट चुकी है इस संबंध में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सभी जिलों को पत्र लिखकर सभी विभागों से संबंधित रिक्तियों की मांग की गई है। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस बीच यह भी खबर आई है नीतीश सरकार राज्य के सरकारी संस्थानों मैं बड़े पैमाने पर तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों बहाली की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि करीब 50 हजार चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति होगी हालांकि इसकी संख्या बढ़ भी सकती है इनमें कई तरह के पद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *