Big Bharat-Hindi News

बिहार के मधुबनी में पत्रकार को जिंदा जलाया, भाई का आरोप- अस्पताल संचालक ने खबर लिखने पर कराया कत्ल

  • पेड़ के नीचे बोरे में मिला शव
  • भाई का आरोप- अस्पताल संचालक ने खबर लिखने पर कराया कत्ल

मधुबनी: मधुबनी में एक न्यूज पोर्टल के पत्रकार को जिंदा जला दिया गया है। युवक का शव शुक्रवार देर रात बेनीपट्टी-बसैठ राजमार्ग संख्या-52 के पास उरेन गांव में पेड़ के नीचे मिला है। अधजला शव बोरे में बंधा हुआ था। युवक की पहचान बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी दयानंद झा के पुत्र बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि चंद्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर अपने छोटे भाई बुद्धिनाथ झा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि 9 नवंबर की रात से अविनाश गायब है। किसी गहरी साजिश के तहत बेनीपट्टी के स्थानीय अस्पताल संचालकों ने भाई को लापता कर दिया था।

यह भी पढ़े: शराब मामले में पप्पू यादव ने विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों को घेरा, प्रेस कांफ्रेंस में 65 शराब माफियाओं की सूची की जारी

आवेदन में कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि बुद्धिनाथ ने विगत कई वर्षों से बेनीपट्टी में फर्जी तरीके से चलाए जाने वाले स्थानीय अस्पताल के खिलाफ लगातार खबर चलाई थी। इससे वे लोग नाखुश थे।

डॉक्टर ने बताया चार दिन पुराना है शव

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चार दिन पहले मृत्यु होने की बात सामने आई है। बेनीपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी। अब शव मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस शीघ्र अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

बता दें, बेनीपट्‌टी में 19 प्राइवेट अस्पताल हैं। उन सभी की कमियों को अविनाश समय-समय पर उजागर करते रहे थे। वह पत्रकार के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी थे। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत उन्होंने इन फर्जी क्लीनिक की शिकायत की थी, जिन पर कार्रवाई हुई थी। परिवार ने इन्हीं फर्जी क्लीनिक के संचालकों पर हत्या के आरोप लगाए हैं।

अविनाश फेसबुक के माध्यम से भी अपनी बातों को कहते रहे हैं। 18 अक्टूबर को किए पोस्ट में उन्होंने जिंदा रहने तक लड़ने की बात कही थी।

सच दिखाने पर मोतिहारी में भी हुई थी एक पत्रकार की हत्या

10 अगस्त को पूर्वी चंपारण में एक पत्रकार मनीष कुमार सिंह की हत्‍या कर दी गई थी। अपराधियों ने उसे अगवा कर यातनाएं दीं, फिर गला रेत दिया था। मृतक के पिता भी पत्रकार हैं। घटना के सिलसिले में 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *