Big Bharat-Hindi News

कटिहार: कुर्सेला में लावारिस डस्टर कार में एक अज्ञात युवक की लाश मिली, जिससे इलाके में दहशत का माहौल

कटिहार: बिहार में अपराध की गतिविधिया थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस वक्त एक बड़ी खबर कटिहार जिले से सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। कटिहार पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

ये भी पढ़े: बेतिया: बगहा में दिनदहाड़े पूर्व जिला पार्षद को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत, इलाके में फैली दहशत

कटिहार जिला के कुर्सेला में कबीर आश्रम के पास NH-31 पर खड़ी लावारिस डस्टर कार में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। लाश खून से सनी हुई है। अपराधियों ने गोली मार कर युवक की हत्या की है। मृतक ड्राइविंग सीट की बगल वाली सीट पर बैठा हुआ है । कार पर डॉक्टर के प्रतीक चिन्ह वाला स्टिकर सटा है। गोली लगने के कारण घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।  इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि मृतक युवक के साथ अन्य लोग भी कार में थे।  लेकिन वो मौके से फरार हो गए.। ड्राइवर भी गाड़ी छोड़कर भाग निकला।

इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, कटिहार के सदर डीएसपी अमरकान्त झा ने बताया कि मृतक कौन और कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़े: दरभंगा: नाबालिग लड़की से नौकरी के नाम पर 60,000 रुपये ठगे, दुष्कर्म का प्रयास किया तो हुआ बवाल

वही पुलिस  की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले रही है. कटिहार पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होग।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *