Big Bharat-Hindi News

खगड़िया: परबत्ता प्रखण्ड के माधवपुर पंचायत बनेगे रिंग बांध तो बाढ़ से मिलेगी निजात, जिला पदाधिकारी ने किया बांध का निरिक्षण

खगड़िया: बिहार में बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। इसके अंतर्गत बांध की स्थिति का निरिक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में खगड़िया जिले के माधवपुर पंचायत पर बांध पर चल रहे कार्य का जिला अधिकारी श्री अलोक रंजना घोष ने निरिक्षण किया। बता दे आगामी बाढ़ के मद्दे नजर देखते हुए माननीय सांसद चौधरी महबूब अली केसर साहब ने दिनांक – 14-05-2021 को जिला पदाधिकारी के साथ बैठक की थी। उस बैठक में सांसद महोदय ने अपने स्तर से सुझाव दिए थे।

यह भी पढ़े: पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगरेप पर हाई कोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग: जन अधिकार महिला परिषद्

रिंग बांध टूटने से भारी नुक्सान

दरअसल बैठक में  परबत्ता विधानसभा में परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत जी. एन . बांध की स्थिति का निरक्षण करने और जी. एन. बांध के अंदर एक रिंग बांध है, उसकी स्थिति को सुदृढ़ करने कहा गया था एवं चकप्रयाग गांव के समीप पिछले वर्ष रिंग बांध टूटने से भरी नुकसान हुआ था उसकी स्थिति जर्जर है। उस प्वाइंट कि भी सुदृढ़ किया गया  ।

हो रहा है तेजी से कटाव

संसद महोदय के अनुसार परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के बगल से रिंग बांध अगर बनाया जाय तो वह पंचायत बाढ़ से प्रभावित नहीं होगा । साथ ही ये भी सुझाव दिए । जहां – जहां बांध पर काम चल रहे हैं, वहां – वहां अपने स्तर से निरक्षण किया जाय , जैसे कि लगार जमींदारी बांध , तेमथा करारी बांध , गोगरी प्रखंड के अंतर्गत विरबास और बेलदौर विधानसभा के अंतर्गत डुमरी , बलैठा , लगमा , बारून , तांती टोला, तेलिहार पर कटाव निरोधक कार्य चल रहे हैं।  या कार्य प्रारंभ” होने पर ” अपने स्तर से निरक्षण करने का अनुरोध किया था पुन: बलैठा पंचायत के अंतर्गत पचाठ दुर्गा मंदिर के समीप करीबन – 600 मीटर तेजी से कटाव हो रहे हैं। उस और ध्यान आकृष्ट कराया था।

यह भी पढ़े: सरकारी स्कूलो के बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लेपटॉप या टेबलेट दिया जायेगा, बिहार सरकार इसके लिए कर रही है तैयारी

उसी मुख्य बिन्दुओ पर अमल करते हुए आजपहले _चरण में परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत जी. एन.  बांध पर हो रहे काम का जिला पदाधिकारी द्वारा  निरक्षण किया गया ।  जिसके लिए सांसद महोदय ने जिला पदाधिकारी का  अभारव्यक्त किया और  परबत्ता प्रखंड वासियों की और से जिला अधिकारी आलोकरंजन घोष एवं आए हुए तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *