Big Bharat-Hindi News

बिहार : खुशबु है हर फूल में , हर बच्चा स्कूल में ” इस नारे के साथ प्रवेशोत्सव : विशेष नामांकन अभियान प्रारम्भ

बेगूसराय: सोमवार की सुबह पुरे बिहार के लिए एक पैगाम लेके आया ” खुशबु है हर फूल में , हर बच्चा स्कूल में ” । प्रभात फेरी की यह मुहीम शिक्षा विभाग द्वारा  आयोजित की गयी है  । बताया जा रहा है बच्चो को स्कूल तक लाने के लिए यह प्रवेशोत्सव : विशेष नामांकन अभियान 8 मार्च से 20 मार्च तक चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े: बिहार: सीएम नितीश कुमार राजद MLC नेता पर गुस्से से भड़क उठे, कहा – चुपचाप अपनी सीट पर बैठो ,पहले सदन के नियम- कानून जान लो

बच्चो को स्कूल में नामांकन के लिए प्रेरित करने वाले इस अभियान की शुरुआत बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने की। ताकि कोरोना की वजह से जो सिस्टम थोड़ा पीछे रह गया था उसे आगे किया जा सके। माननीय शिक्षा मंत्री के अनुसार इस अभियान का लक्ष्य  यह है कि हमारे  बिहार का एक भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे और न ही अशिक्षित। मकसद साफ है कि जो बच्चे स्कूल नहीं पहुँच पाए है या उनका नामांकन नहीं हो पाया है इसके लिए बिशेष नामांकन अभियान चलाया गया ताकि इसके  तहत बच्चे स्कूल पहुंचे। प्रवेशोत्सव के तहत पुरे राज्य में कार्यक्रम हुए, जगह जगह प्रभात फेरी निकाली गयी।

यह भी पढ़े: International Women’s Day-2021 जानिए नारी के हक़ में वो IPC की धाराएं, जो अभी भी नारी उससे अछूती है

वही इसी क्रम में  जिला बेगूसराय के डंडारी प्रखंड कि राजकीय स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की गई। जहां बच्चों ने उत्साह और जोश से शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए स्लोगन का नारा लगते हुए   प्रभात फेरी में हिस्सा लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *