बिहार में जाने पेट्रोल, डीजल का रेट : पटना, गया, पूर्णिया समेत बिहार के प्रमुख शहरों में क्या है रेट…
पटना: तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम मे कोई बदलाव नहीं किया है। यानी आज भी दाम स्थिर हैं जिस कारण महंगाई से बेहाल आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया और भागलपुर में भी आज 15 नवंबर 2021 को पेट्रोल डीजल के दाम ज्यों के त्यों बने हुए हैं। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल की दाम ज्यों की त्यों बनी हुई है और इससे सरे आम जनता के ऊपर प्रभाव पड़ रहा है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।
बता दे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के कारण हर एक सामग्री पर दाम का बढ़ोतरी हुई और खासकर जो आम गरीब जनता और आम जनता के लिए जरूरतमंद चीज जो यूज़ करने वाला चीज है उस पर भी दाम बढ़ाया गया और इसके खुले आम आम जनता के ऊपर प्रभाव पड़ रहा है।
बिहार के कुछ शहरों में ये है पेट्रोल-डीजल का दाम..
सरकार तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक आज पूर्णिया में पेट्रोल 107.44 रुपये और डीजल 92.51 रुपये प्रति लीटर है। वहीं भागलपुर में आज पेट्रोल 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.10 रुपये प्रति लीटर पर लोग खरीद रहे हैं। गया में पेट्रोल 106. 96 रूपये प्रति लीटर और डीजल 92.08 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। वहीं मुजफ्फरपुर में आज पेट्रोल 106.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.80 रुपये प्रति लीटर पटना में आज पेट्रोल के दाम 106.23 लीटर है जबकि कल 106.26 रुपए प्रति लीटर था। वहीं पटना में आज डीजल की कीमत 91.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
यह भी पढ़े: पटना में हुआ बम ब्लास्ट, ब्लास्ट में चार लोग बुरी तरह से हुए जख्मी