जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के निशाने पर लालू, जाने क्या कह रहे हैं ललन सिंह।।

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल पूरे होने पर आज राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बड़ा कार्यक्रम हुआ। 2005 में NDA सरकार के गठन के 16 वें सालगिरह पर आज पूरे राज्य में नीतीश का महिमामंडन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नये VC की कुलपति विवाद के बीच ‘राजभवन’ का बड़ा फैसला
पटना सहित बिहार के 40 स्थानों पर जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश का महिमामंडन कर रहे हैं। इस दौरान जदयू के कार्यक्रम में चर्चा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रही। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज एक बार फिर लालू-राबड़ी के शासनकाल की खूब चर्चा की। ललन सिंह के निशाने पर लालू यादव रहे तो वहीं नीतीश कुमार की तरफ से बिहार में किए गए कामों की उन्होंने खूब चर्चा की।
इस मौके पर ललन सिंह ने कहा कि 16 साल पहले जब बिहार की सत्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में आया था तब तक लालू-राबड़ी शासनकाल में इसका कबाड़ा कर दिया था। बर्बाद बिहार नीतीश कुमार के हाथों में आया।
यह भी पढ़े:लालू प्रसाद यादव दिखे पुराने अंदाज़ में, राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर टशन में दिखे लालू
इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने धैर्य से काम लिया। नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में एक-एक कर काम किया और अब 15 वर्षों में बिहार कितना बदला है कि यह फर्क महसूस किया जा सकता है। ललन सिंह ने कहा कि बिहार में जो परिवर्तन हुआ है उसे अंधा भी महसूस कर सकता है। शिक्षा से लेकर कानून व्यवस्था और कृषि से लेकर अन्य क्षेत्रों में किए गए बदलाव की देन है ।