Big Bharat-Hindi News

लालू प्रसाद यादव दिखे पुराने अंदाज़ में, राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर टशन में दिखे लालू

पटना: कई वर्षो बाद लालू यादव  राबड़ी देवी के सरकारी आवास  के पास वाले सड़को पर अपने पुराने रंग  में नजर आये। सुप्रीमो लालू प्रसाद को बुधवार सुबह अलग अंदाज में देख आसपास के लोग हैरान थे।  दरअसल लालू यादव अपने पुराने और प्रथम  गाडी रावडी आवास के बाहर  चलाते नजर आये। जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट कर वीडियो भी शेयर किया है।

यह भी पढ़े: अवैध रूप से बिहार में बालू का कारोबार चल रहा है, बिहटा के थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने रंगे हाथ पकड़ा

 सुप्रीमो लालू यादव  ने इस वीडियो को जारी करते हुए लिखा कि “आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।”

बता दे  लालू यादव खुली जीप में बैठ बैठकर खुद ड्राइव करते हुए पास में राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक गए। फिर  वहां से गाड़ी बैक कर लौट गए। इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने  जोश के साथ नारेबाजी की । समर्थकों का कहना है कि लालू प्रसाद अब स्‍वस्‍थ हो रहे हैं। यह कार्यकर्ताओं के लिए काफी खुशी की बात है।  उन्‍हें उम्‍मीद है कि अब लालू प्रसाद पटना में रहकर सक्रिय राजनीति करेंगे।

यह भी पढ़े: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज 11 फिट ऊँचे लालटेन का करेंगे उद्धघाटन, ऐसी लौ जलाने वाले हैं जो कभी नहीं बुझेगी

जानकारी के अनुसार ये जीप  तब की बताई जा रही है जब 1977 में वे  पहली बार सारण सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे। उस समय उन्होंने विल्स कंपनी की एक सेकेंड हैंड जीप खरीदी थी  और  इसी जीप से चला करते थे।  जिसे बाद  में मॉडिफाई किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *