नीतीश कुमार के गोली मरवाने वाले बयान पर लालू यादव ने किया पलटवार, बोले – हम तुमको गोली काहे मारेगें, तुम अपने मर जाओगे
पटना: पटना पहुंचने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार सक्रिय है । आते ही चुनाव प्रचार के मैदान में उतरे गए हैं और सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे है। दरअसल पटना आने के बाद बिहार विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पहली जनसभा मुंगेर के तारापुर में पहुंचे। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार के कल के बयान का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी को मिल रहे समर्थन से हताश हैं। इसलिए पटना में उन्हौने बयान दे दिया कि लालू यादव उन्हें गोली मरवा सकतें हैं। अब लालू यादव का यही काम है कि वे नीतीश को गोली मरवा देगा। नीतीश के बयान का का कोई मतलब नहीं है।
डबल इंजन में नितीश कुमार डीजल इंजन की तरह
इसलिए लोग नीतीश को पलटूराम कहते है । वे अपने समर्थकों से पीएम मटेरियल कहवा रहें हैं।जिस केन्द्र की मोदी सरकार का ये समर्थन कर रहें हैं वह सरकार रेलवे को बेच रही है और लोगों से गलत तरीके ज्यादा पैसे वसूल रही है। नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि स्विस बैंक से कालाधन लाकर 15-15 लाख भारतवासी को देगें पर उनका वादा कहां चला गया। नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा पर भाजपा में नहीं जायेगें। पर पलटीमारकर वे भाजपा के साथ चले गये। डबल इंजन में नीतीश कुमार डीजल इंजन की तरह हैं। लालू यादव ने जातीय गणना को जरूरी बताया है। गणना होने से पिछड़े वर्ग की संख्या बढा जागेयी। इसलिए केन्द्र सरकार आना कानी कर रही है।
तुम अपेन मर जाओगे
आगे नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए लालू ने कहा कि हम तुमको गोली काहे मारेगें । तुम अपेन मर जाओगे। नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया पर वह आदमी काम का नहीं निकला..आज घरे-घर दारू जा रहा है। जब्त दारू चूहा पी जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना दिया था पर इनलोगों ने बेईमानी करके तेजस्वी को हरवा दिया। यहां के आरजेडी प्रत्याशी को जिताइये। उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं हैं।
बता दे जनसभा में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है और आरजेडी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं। लालू यादव के साथ उनके छोटे लाल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजुद हैं। जनसभा की भीड़ में से लालू-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगातार लगाए जा रहें हैं।