Big Bharat-Hindi News

सुशील मोदी के शिकायत पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का ट्वीटर एकाउंट हुआ लॉक, रोहिणी बोली- काश यही फुर्ती अस्पताल बनाने में दिखाते…….

file pic

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का अकाउंट ट्विटर ने लॉक कर दिया है।  दरअसल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उन्होंने ट्विटर पर रिपोर्ट किया था। जिसके बाद रोहिणी आचार्य के अकाउंट पर एक्शन लेते हुए  उसे लॉक कर दिया गया है। रोहिणी ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

सुशील मोदी ने स्क्रीन शॉट शेयर किये

रोहिणी का अकाउंट लॉक होने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिये उनपर निशाना साधते हुए लिखा- ‘लालू के परिवार की एक बहुत ही मुखर महिला सदस्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने मेरे खिलाफ अपमानजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए लॉक कर दिया है.’ इसके बाद उन्होंने रोहिणी के ट्वीट को रिपोर्ट किये जाने वाली स्क्रीनशॉट भी शेयर की है।

रोहिणी ने फेसबुक से किया पलटवार

सुशील मोदी के इस  ट्वीट के बाद रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर उनके और बिहार की बदहाल स्वास्थय व्यवस्था पर तंज कसते हुए फेसबुक पर पलटवार किया । अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘वाह क्या achievement है। यही फुर्ती अस्पताल बनाने, एम्बुलेंस, ऑक्सिजन सप्लाई, दवा सप्लाई में ये तात्पर्ता दिखाते तो मेरे साथ-साथ ,मेरा बिहार भी वाह वाही करता आपकी। लेकिन अफ़सोस बेटी-बहनों को आगे करके अपनी नाकामियों को पैतरेबाजी करके महामारी की इस विपदा में मुद्दे से भटका रहें हैं। आप कभी नही सुधर सकते।’

बता   दे तेजस्वी यादव ने अपने 01, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को  राजद कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर  राज्य सरकार से इस कोविड केयर सेंटर को टेकओवर कर संचालित कराए जाने का अनुरोध किया था। इसी पर सुशील मोदी ने लिखा था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गईं थीं। रोहिणी ने एकदम ठेठ बिहारी अंदाज में कहा था कि आकर मुंह थुर देंगे।

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा था, ”आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह थूर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक।  दूसरे ट्वीट में लिखा -“ ई सुशील मोदी थेथर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं। खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोंपू मेरे या मेरी बहनों के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जा कर अपनी सो कॉल्ड प्रोफेसर बीवी (पता है कैसे बनी) से पूछ लेना कि बेटियों से कैसे बात किया जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *