बिहार: एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की: इस पर सियासी अटकले तेज

पटना: बिहार में दो राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात पर राजनीति अटकलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक मेल मिलाप के बाद अलग-अलग कयास लगाए जा रहे है ।
दरअसल पटना में एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। वहीं दूसरी तरफ सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और जेडीयू नेता अशोक चौधरी के बीच मुलाकात हुई। इन दोनों मुलाकातों के बाद बिहार में राजनीतिक कयास बाजी तेज हो गई। और सवाल उठने लगे हैं इन दोनों मुलाकातों के बीच मायने क्या है।
ये भी पढ़े: बिहार: पटना में महंगा हुआ ऑटो का सफर, किराए में 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई
गौरतलब है कि जेडीयू और एलजेपी दोनों राजनीतिक पार्टियों में बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही सियासी तल्खी है। नीतीश कुमार के कारण ही एलजीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए से भी नाता तोड़ लिया। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बगावत पर ही चुनाव में जेडीयू को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। जेडीयू के खिलाफ करीब-करीब हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसका खामियाजा नीतीश की पार्टी को भुगतना पड़ा। और अब ऐसे में एलजेपी सांसद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर कहे कि नवादा के विकास को लेकर मुलाकात की गई है तो राजनीतिक कयास लगाना लाजमी है।
ये भी पढ़े: कटिहार: कुर्सेला में लावारिस डस्टर कार में एक अज्ञात युवक की लाश मिली, जिससे इलाके में दहशत का माहौल
सीपीआई नेता ने जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी से की मुलाकात
वहीं दूसरी तरफ सीपीआई नेता और जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात को लेकर खास वजह बताई जा रही है। दरअसल कन्हैया कुमार की मुलाकात अशोक चौधरी से तब हुई है जब उनकी पार्टी कन्हैया कुमार के खिलाफ हो गई है। बताया जा रहा है कि कन्हैया पर बेगूसराय में सीपीआई नेता से मारपीट करने का आरोप है। यह घटना दिसंबर महीना में घटी थी। इसको लेकर पार्टी ने हैदराबाद में कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया था। मतलब साफ है कि सी पी आई से कन्हैया कुमार की दूरी आने वाले दिनों में जेडीयू से नजदीकी का कारण बन सकती है।