लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी पर नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है । दरअसल पत्र के माध्यम से चिराग ने एक बार फिर से सीएम नीतीश को घेरा है । यह पत्र जमुई जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर लिखा गया है।
साजिश के तहत हो रही देरी
चिराग पासवान ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर नीतीश सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा किया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर चिराग ने ये कहा है कि जान बूझकर राजनीतिक दुश्मनी के कारण जमुई में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी की जा रही है। इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है।
यह भी पढ़े: चलती ट्रेन में बच्चे की रुकी धड़कन, कोच में मचा हड़कंप, देवदूत बनकर आया टिकट कलेक्टर,
सरकार का उदासीन रवैया
जमुई सांसद चिराग पासवान ने यह भी कहा कि पिछले लोकसभा के कार्यकाल में केंद्र सरकार से लगातार सम्पर्क कर के जमुई की जनता को मेडिकल कॉलेज का उपहार देने में, मैं सफल रहा था। लेकिन बड़ी निराशा से यह कहना पड़ रहा है कि विकास के प्रति प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के कारण आज तक टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं हो पाई।
राजनीतिक द्वेष की भावना
उन्होंने कहा ऐसी परिस्थिति सिर्फ तीन कारण से बन सकती है। पहला कि प्रदेश की सरकार टेंडर प्रक्रिया करने में असमर्थ हो या विकास के प्रति प्रदेश सरकार का उदासीन रवैया हो या फिर मेरे संसदीय क्षेत्र जमुई जो नक्सल प्रभावित है उसे लाभ से वंचित रखने की साजिश हो और साथ में राजनैतिक द्वेष की भावना होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। इनमें से अगर कोई भी बात सच है तो वह आप के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
चिराग ने जमुई मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को बेवजह समय नष्ट ना करते हुए जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। ताकि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो सके। और जमुई के साथ बिहार और देश को आगे बढ़ाया जा सके ।