Big Bharat-Hindi News

LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाक़ात, संसदीय दल के नेता के फैसले पर पुनः विचार करने का किया आग्रह

  • संसदीय दल के नेता के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया
  • चिराग ने बताया गैरकानूनी
  • जानकारी के अभाव में लिया गया निर्णय
  • लोकसभा  अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की है। चिराग पासवान ने इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष से एलजेपी संसदीय दल के नेता को लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।  चिराग पासवान ने कहा कि मैंने इन्हें पहले भी पत्र लिखकर उनके फैसले पर एक बार विचार करने का आग्रह किया था। आज मैंने सामने से मिलकर उनके सामने अपनी बातें रखीं कि आखिरकार क्यों उन्हें एक बार रिव्यु करने की जरूरत है।

चिराग ने बताया गैरकानूनी

मिडिया को चिराग पासवान ने बताया कि मैंने आधार , तथ्य उनके सामने रखें कि क्यों उनको इस डिसीजन को रिव्यू करने की जरूरत है? जिस तरीके से उन्होंने पार्टी से निलंबित सांसदों में से एक सांसद मेरे चाचा पशुपति पारस को जिस तरह से सदन में लोक जनशक्ति पार्टी का नेता उन्होंने स्वीकृत किया है। यह गैरकानूनी है और  गलत है यह हमारे पार्टी का संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता है।

जानकारी के अभाव में लिया गया निर्णय

लोक जनशक्ति पार्टी का संविधान स्पष्ट कहता है कि लोकसभा में हो, राज्यसभा में हो, विधानसभा में हो, या  विधान परिषद में हो, वह हमारी संसदीय बोर्ड से यानी सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड के द्वारा ही स्वीकृत होने के बाद उसकी सूचना दी जाती है। यह प्रक्रिया हमारी लोक जनशक्ति पार्टी के संविधान में इस बात का जिक्र किया गया है, जिसकी सूचना आदरणीय लोकसभा अध्यक्ष को नहीं थी। और मेरा विश्वास है की लोक जनशक्ति पार्टी के संविधान की जानकारी के अभाव में ही लोकसभा अध्यक्ष द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़े: चाचा के खिलाफ बिहार में सड़क पर उतरेंगे चिराग , रविवार को बुलाई है राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

इसकी  जानकारी मैंने  अध्यक्ष महोदय को  दी है और उनसे आग्रह किया है इस पर एक बार फिर से विचार करें।  निलंबित सांसद को  अलग गुट की मान्यता जरूर दे सकते हैं।  लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी का संविधान उनको संसदीय दल का नेता चुनने की इजाजत नहीं देता है।

लोकशाभा अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

आगे चिराग ने कहा कि- माननीय अध्यक्ष जी ने मेरी एक-एक बातों को गंभीरता पूर्वक सुने,  और जो सवाल थे उनके  उन्होंने हम लोग के समक्ष रखा और हम लोगों ने उनका जवाब दिया। और उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि तमाम जानकारी के आधार पर  इस पर विचार करेंगे। और जो सही निर्णय होगा वह निर्णय लिया जाएगा और मुझे पूरी उम्मीद है, जो न्याय संगत होगा, सही होगा , अध्यक्ष जी उसी का साथ देंगे।

रविवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

बता दे चिराग पासवान द्वारा जारी पत्र के मुताबिक रविवार को दिल्ली के 12 जनपथ स्थित आवास में दिन के साढे 11 बजे से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है । ये बैठक वर्चुअल नहीं होग। यानि बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून को भी चिराग पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की थी जिसमें पशुपति पारस समेत उनके साथ गये सभी सांसदों को पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया था।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव की रिहाई के लिए सैंकड़ो लोगो ने लिखा समर्थन पत्र, समर्थन पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जायेगा

ओम बिड़ला से मुलाकात करने पहुंचे चिराग पासवान के साथ उनकी पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके बाजपेई के अलावे प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *