Big Bharat-Hindi News

13 जून को जाप की ओर से लोक न्याय मार्च हो रही है आयोजित, जिसमे भारी संख्या में आम लोगो को भाग लेने की उम्मीद

पटना: जन अधिकार पार्टी (लो.) की ओर से कल रविवार  यानि 13 जून को लोक न्याय मार्च आयोजित होने जा रही है। जिसमे भारी संख्या में आम लोगो को भाग लेने की उम्मीद है । राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित इस न्याय मार्च की तैयारी की आज समीक्षा की गई। जिसमें सभी जिलों के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी तैयारी की जानकारी दी ।

यह भी पढ़े: खगड़िया जिले में दो महिला बज्रपात की चपेट में आयी, दोनों महिलाओ की हुई मौत

इस सन्दर्भ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल बैठक की। बताया जा रहा मुख्य रूप से पांच मांगों को लेकर यह मार्च आयोजित की जा रही है।  खास तौर पर इस मार्च की विशेष तैयारी हेतु मधुबनी, झंझारपुर और सुपौल जिला के संगठन की अलग-अलग वर्चुअल बैठक हुई।

बैठक की जानकारी देते हुए  कुशवाहा ने कहा कि कल के इस न्याय मार्च में सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर शहर के मुख्य पथ पर पैदल मार्च करेंगे। पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, अस्पतालों को दुरुस्त करो, निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाओ, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ो ,सबको नौकरी दो नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो, कोरोना मृतकों के परिजनों को चार लाख मुआवजा अविलंब दो,और पप्पू यादव को रिहा करो; जैसी मांगो की लिखित तख्ती हाथों में लेकर सभी साथी कल प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े: GST काउन्सिल के बैठक में तारकिशोर प्रसाद हुए शामिल, दवाइयां और चिकित्सीय उपकरण पर GST माफ़, अब ये सब मिलेंगे सस्ते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *