बिहार : होली के दिन शराब के नशे में अपने ही दोस्त के सर पर बोतल दे मारा , मजाक पड़ गया महंगा

मधेपुरा: होली के दिन कुछ लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते है। लोग नशे के धुत में कुछ ऐसा कर जाते जिसका अंजाम बहुत बुरा होता है। हम बात कर रहे मधेपुरा में हुए घटना का , जहां होली के अवसर पर एक व्यक्ति ने ही अपने ही दोस्त को बोतल सर पर दे मारा। और उसकी निर्मम हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की यह घटना मधेपुरा एसडीएम आवास के पास घटित हुई।
मजाक पड़ गया महंगा
दरअसल आरोपी युवक वार्ड 18 का रहने वाला है जिसका नाम शिवा मल्लिक है। आरोपी के मुताबिक उसका दोस्त रंजीत शराब लेकर आया था। दोनों साथ बैठकर होली की पार्टी मना रहे थे। इस दौरान दोनों ने शराब का सेवन किया। जिसके बाद शराब के नशे में धुत उसका दोस्त रंजीत उसकी पत्नी का मजाक उड़ाने लगा। इसी बात से गुस्सा होकर उसने यह कदम उठाया। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वही घायल रंजीत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक रंजीत एक होटल में स्वीपर का काम करता था और कटिहार जिले के लक्षमीपुर वदारी का रहने वाला था। आरोपी शिवा मल्लिक भी निजी अस्पताल में काम करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।