मधुबनी : जयनगर में डॉक्टर के बेटे ने शराब के नशे में धुत होकर आधा दर्जन लोगों को कुचला, सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी
बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। नशे में धुत डॉक्टर का बेटा 6 लोगो को अपनी गाडी से कुचल कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद वह मौके से फरार होना की कोशिश की पर वो नाकाम रहा। बाद में स्थानियो लोगो ने उसे पकड़कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उसका मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया।
इस मामले के बारे बताया जा रहा है कि, जयनगर में एक डॉक्टर का बेटा शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था और पूरी तरीक़े अनियंत्रित होकर करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल डाला। जिसके बाद उन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने अनियंत्रित वाहन को घेर कर पकड़ लिया। फिर जाकर चिकित्सक के सुपुत्रों को बाहर निकाला और फिर पुलिस को बुलाकर शिक़ायत की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल करवा कर जेल भेज दिया गया है।
यह घटना बिहार सरकार के शराबबंदी कानून की धज्जिया उड़ा दी है। जब से संपूर्ण रूप से शराबबंदी हुई है तब से लीगल शराब बेचना या फिर पीना ज़ुर्म हो गया है, लेक़िन, कुछ लोग अभी भी शराब पीकर ज़ुर्म करने में लगे हुए हैं और खुलेआम शराब पीकर सरकार और पुलिस को चुनौतियां दे रहे है। मधुबनी का मामला भी उसी में से एक है।