Big Bharat-Hindi News

मधुबनी में नरहिया में बस और कार में जबरदस्त टक्कर, कार में सवार लोग हुए फरार

रिपोर्ट : गौरव कुमार (Madhubani)

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में बस और कार में जबरदस्त टक्कर हुई है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कार में बैठे सभी लोग फरार हैं। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर एक्सीडेंट किन  वजह से हुई और कार मैं बैठे सभी लोग कहां है। बताया जा रहा है कि कार में खून के अंश  भी प्राप्त हुए हैं । जिससे पता चलता है कि यात्री को काफी चोट लगी हुई है।

पूरी घटना नरहिया के आस पास एन एच – 57 के बलान पुल  और एसएसपी हाई स्कूल के बीच की है। जहां बस और कार में जबरदस्त टक्कर हुई। बताया जा रहा है कार अचानक अन कंट्रोल हो कर गलत दिशा में चली गई । जिसके कारण यह हादसा हुआ। कार में सवार लोग का पता नहीं चला  हैं। हालाँकि कार के कागज से पता चला है कि वह दरभंगा का है। कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है की कार में खून के कुछ अंश भी मिले है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है   की यात्री को काफी चोट लगी हुई है। पुलिस फिलहाल  इसकी जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक की इस घटना की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि एक्सीडेंट किन वजह से हुई है। स्थानीय लोगो द्वारा पता चला है की एन एच – 57 पर आये दिन घटना होती रहती है।

Also  Watch

[yotuwp type=”videos” id=”MegrQ7XGiOM” ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *