Big Bharat-Hindi News

जीतन राम मांझी ने किया स्पष्ट की हम है किसके साथ ? हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला

पटनाः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार सुमन, प्रदेश अध्यक्ष वीएल वैष्यन्तरि सहित पार्टी के कई नेता वर्चुअल माध्यम से जुड़े। पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी पार्टी नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर बात की। साथ ही कोरोना काल मे गरीबों के बीच उत्पन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़े: लव के लिए कुछ भी करेगा : दुल्हन बनकर आशिक पहुंचा प्रेमिका के घर, शक होने पर जब लोगो ने पकड़ा तो आयी शामत

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के बाद हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा ‘कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारी पार्टी पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। और हम एनडीए का दमन थामे रहेंगे। लेकिन जो जनता से जुडी मामले है उन मामलो को आग्रहपूर्वक सरकार को अवगत कराते रहेंगे। और उनसे अनुरोध करेंगे जो जनता की समस्या है उसका समाधान किया जाये।

घोषणा पत्र का किया जिक्र

जीतन राम मांझी ने बैठक में  चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी जिक्र किया उन्होंने कहा  हमलोग पूरी तरह से लागु कराने के लिए तत्पर है , हम ये नहीं कहते है घोषणा पत्र में सिर्फ लिख दे और उसे उतारने का काम ना हो। जो  हमने जनता से जो वायदे किया हैं, उन्हें भी पूरा करेंगे।’

सभी समस्याओ से अवगत कराएँगे

आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई और मामले है जिसको हम राज्यसरकार से आग्रह पूर्वक लागु कराने में लगे हुए है चाहे शिक्षक के पैसो का मामला हो, वकीलों की समस्या हो, पुलिसकर्मियों का मामला हो, होमगार्ड की समस्या हो, गरीबो की समस्याए है, ठेकेदारी में आरक्षण का मामला हो, प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण का मामला हो और अन्य मामले जो जनता से जुड़े हुए है उन सभी मामलो पर आवाज उठाते रहेंगे।

यह भी पढ़े:पप्पू यादव के बेटे हुए भावुक, कहा- बदला और राजनीतिक खेल मेरे पापा के जीवन की कीमत पर नहीं

माझी जी स्पष्ट तरीके से कहा की कार्यकर्त्ता इसके लिए तैयार रहे आम जनता के जो मामले है उसको बनाकर दे और कहा गड़बड़िया हो रही है उन तमाम गडबडियों से अवगत कराया जाये। उन तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी मिलेंगे और मिलकर जनता के इस मुद्दों का समाधान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *