Big Bharat-Hindi News

मांझी ने नितीश को डाला मुश्किल में, पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यकाल बढ़ाने की रखी मांग

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बयान को लगातार चर्चा में बने रहते है।  अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट कर मुश्किल में डाल दिया । बता दे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार में पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की  है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में अभी जिस तरह के हालात है उसे  देखते हुए कम से कम छह महीनों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ा दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को NCB ने किया गिरफ्तार, हैदराबाद से पिठानी को मुंबई लाया गया

जीतन राम मांझी ने  ट्वीट करते हुए लिखा है “कई बार आपातकाल के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संविधान के आर्टिकल 352 के तहत बढ़ा दिया जाता है. कोरोना वायरस संकट को देखते हुए नीतीश कुमार से आग्रह है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल कम से कम 6 माह के लिए बढ़ा दिया जाए, जिससे ग्रामीण इलाके का विकास कार्य चलता रहे.”

बता दे इसके पहले बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था। रामकृपाल यादव ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कोरोना वायरस के दौर में ग्रामीण विकास कार्य बाधित ना हो, इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल फिलहाल बढ़ा दिया जाए।

यह भी पढ़े:  झारखण्ड में करोड़ो की लगत से बानी पूल ध्वस्त, यास तूफान को नहीं झेल पाया, स्थानीय विधायक ने की जाँच की मांग

अब जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट कर साफ दिखा दिया है  कि वह मुखिया और सरपंच के साथ  हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण  उम्मीद अब खत्म हो चुकी है कि बिहार में पंचायत चुनाव समय पर होंगे। लेकिन सरकार पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल विस्तार करेगी। इसे लेकर संशय है। ऐसे में जीतन राम मांझी ने सरकार के सामने बड़ी मांग रखकर सरकार को मुश्किल में फंसा दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *