Big Bharat-Hindi News

पटना में छात्रों पर जबरदस्त लाठीचार्ज, प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पटना: पटना के जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्रों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा दौरा कर लाठी-डंडों से पीटा। बता दे 25 सितंबर को पटना में अंबेडकर कल्याण छात्रावास संघ के कार्यकर्ता के हॉस्टल खाली कराने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया और सभी छात्रों को सड़क पर ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

गौरतलब हो कि अम्बेडकर छात्रावास खाली कराने के विरोध में 25 सितम्बर को पूरे बिहार के दलित छात्र और अम्बेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्र राजधानी में आंदोलन का ऐलान किए। ऑल बिहार अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संघ के अध्यक्ष अमर आजाद ने अंबेडकर छात्रावास को खाली कराने का आदेश वापस लेने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा था।

अमर आजाद ने कहा था कि अम्बेडकर छात्रावास खाली कराने का आदेश वापस नहीँ हुआ तो पटना में बड़ा आंदोलन होगा। संघ का कहना था कि पूरे बिहार के हज़ारों दलित आदिवासी छात्रों को इससे परेशानी होगी। राज्य भर के छात्रावासों में गरीब छात्रों को पढ़ाई में बाधा आ सकती है। संघ का कहना है कि प्रशासन द्वारा छात्रावास खाली नहीं करने की स्थिति में प्रमाण पत्र को रद्द करा देने की धमकी दी जा रही है। संघ का कहना है कि अभी पूरे बिहार में छात्रों की परीक्षा चल रही है, ऐसे में अंबेडकर कल्याण छात्रवास खाली कराने से परेशानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *