पटना के पारस हॉस्पिटल में महिला के साथ गैंगरेप , महिला के बेटी ने जारी किया वीडियो, जानिए वीडियो में क्या कह रही महिला
पटना: बिहार में कोरोना महामारी के कहर के बीच निजी अस्पतालों में आपराधिक घटनाओं भी तेज हो गयी है। बता दे ताजा मामला पटना का है, जहां पटना के बेली रोड स्थित पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक महिला मरीज के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीडित महिला की बेटी ने अपनी मां के बयान का वीडियो जारी किया है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है । पटना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बेटी ने जारी किया वीडियो
दरअसल पारस अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती महिला की बेटी ने सोशल साइट पर वीडियो जारी किया है। उस वीडियो में वह अपनी मां से पूछ रही है कि उसके साथ गलत हुआ है या नहीं। पीडित महिला बता रही है कि कल शाम उसके साथ अस्पताल में गलत हुआ है। पीडिता की बेटी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी मां का वीडियो डाला वैसे ही ये वायरल हो गया। उसके बाद पुलिस हरकत में आयी है।
इस मामले को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नितीश जी से तत्काल तीनो आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग की है। और साथ ही साथ कहा है की राज्य सरकार पारस हॉस्पिटल का अधिग्रहण करे और उसकी न्यायिक जाँच करवाए।
पारस हॉस्पिटल पटना में रेप की शिकार कोरोना मरीज का बयान! इसके बाद भी शासन-प्रशासन किस दबाव में हाथ-हाथ रख बैठी हुई है?@NitishKumar जी तत्काल तीनों वहशियों को अरेस्ट करवाएं। पारस हॉस्पिटल का अधिग्रहण करे राज्य सरकार। हॉस्पिटल प्रबंधन के कुकर्मों की भी न्यायिक जांच हो! pic.twitter.com/GOrYauJNJB
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 17, 2021
पटना की शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात पारस हॉस्पीटल में पहुंचकर मामले की छानबीन की है। थानेदार रमाशंकर ने बताया कि पीडिता के साथ गलत हुआ या है नहीं इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। लेकिन पुलिस जांच कर रही है। महिला आईसीयू में भर्ती है। अब तक पीडिता की बेटी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है लेकिन फिर भी पुलिस जांच में लगी है। जरूरत हुई तो पीडित महिला की मेडिकल जांच भी करायी जायेगी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है । अस्पताल ने कहा है कि आईसीयू में 24 मरीज हैं औऱ कुछ स्टाफ भी रहते हैं। ऐसे में बदसलूकी का आरोप गलत है।