Big Bharat-Hindi News

हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के काफिले पर हुआ मोबिल अटैक और गाड़ियों में हुई तोड़ फोड़ , पुलिस ने तीन को किया गिरफ़्तार

हाजीपुर: केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के काफिले पर उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में सोमवार (23 अगस्त, 2021) को चिराग समर्थकों ने जबरदस्त विरोध किया। ऐसा हंगामा किया की अभिनंदन यात्रा को बीच मे ही छोड़ना पड़ा। उनके काफिले पर मोबिल अटैक भी किया गया। जिसके छींटे मंत्री के कपडे़ पर भी पड़ गए। कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी किया गया। मोबिल अटैक में शामिल तीन लोगो को हाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वही पशुपति पारस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोबिल (वाहनों के इंजन में इस्तेमाल तेल) उन पर पड़ने से इन्कार किया, पर मोबिल ऑयल के छींटे उनके कपडों पर देखे गए। मंत्री ने इसे पुलिस और प्रशासन की विफलता बताया। कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव करने की कोशिश की।

खाक छान रहे है चिराग

लोजपा संस्थापक के पुत्र चिराग पासवान द्वारा आर्शीवाद यात्रा के तहत हाल में हाजीपुर का दौरा करने पर कटाक्ष करते हुए पारस ने कहा,‘‘वह अपने संसदीय क्षेत्र जमुई की जनता द्वारा ‘रिजेक्ट’ कर दिए जाने के बाद हाजीपुर में ‘खाक छान’ रहे हैं।’’

हाल में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में मंत्री बनाए गए पारस ने लोजपा के चार अन्य सांसदों के समर्थन से दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र और अपने भतीजे चिराग को अपदस्थ कर लोकसभा में पार्टी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे।

इससे पहले, सोमवार दोपहर पारस पटना हवाई अड्डे पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पारस गुट में शामिल पार्टी के सासंद प्रिंस राज, महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चन्दन सिंह और पूर्व सासंद सूरजभान सिंह सहित पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *