बिहार: खगड़िया में निगरानी विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मियों को घूस लेते किया गिरफ्तार

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले से दो अलग- अलग जगहों से रिश्वत खोरी का मामला सामने आया । स्वास्थ्य विभाग से समबन्धित निगरानी विभाग ने ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। जिसमें दो स्वास्थ्य कर्मचारियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। दरससल खगड़िया के गोगरी रेफरल अस्पताल के पीएमसी प्रभारी एस के सुमन को 1.50 लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है वही दूसरी जगह खगड़िया सिविल सर्जन ऑफिस के प्रधान लिपिक राजेंद्र प्रसाद सिन्हा को 50 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े: बिहार के मोतिहारी में मामूली विवाद में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, आरोपी मौके से हुआ फरार
दरअसल अस्पताल में वेतन निकासी के लिए एएनएम (ANM) से घुस मांगा जा रहा था। जिसको लेकर एएनएम (ANM) के द्वारा निगरानी विभाग से शिकायत की गई थी। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर निगरानी विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है निकासी के लिए एनएम से 50 हजार रुपये का डिमांड किया गया था। लेकिन कुछ काम करने के बाद 30 हजार में बात तय हुई थी। इसी दौरान लिपिक महोदय के आवास पर ही घूस लेते हुए उन्हें निगरानी विभाग ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद पुरे खगड़िया स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।