Big Bharat-Hindi News

मुकेश सहनी को मिला नाव का सहारा, चुनाव चिन्ह मिलने से समर्थकों में खास उत्साह

यूपी: उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। चुनाव के मद्देनजर सहनी जगह जगह जनसभाएं कर रहे हैं। खास बात यह है कि मुकेश साहनी की सभाओं में काफी भीड़ भी जुट रहा है। इसी बीच चुनाव आयोग ने विकासशील इंसान पार्टी को उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी की पार्टी को नाव छाप आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़े: बिहार में कोर्ट का एक अनोखा फैसला, नाबालिक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने में उसके माता-पिता भी बराबर के दोषी  है।

समर्थकों में खास उत्साह

विकासशील इंसान पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में नाव छाप चुनाव चिन्ह के के साथ मैदान में उतरेगी। पार्टी की ओर से चुनाव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पार्टी को आगामी चुनाव के लिए नाव चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने से समर्थकों में खास उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने पर पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने आयोग को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की चुनाव आयोग से यही अपेक्षा थी। विकासशील इंसान पार्टी को नाम चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है, जिससे हमारे समर्थक प्राचीन काल से परिचित हैं।

पोस्टर बैनर लगाए जाने की कवायत जारी

विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि नाव चिन्ह से मछुआ समाज परिचित है। आयोग के द्वारा चुनाव चिन्ह दिया गया जो आगामी चुनाव में पार्टी के लिए काफी अच्छा संकेत है। पार्टी का चुनाव चिन्ह को लेकर समर्थकों के बीच जाएगी। इससे ग्रामीण जनता के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को समन्वय स्थापित करने में काफी सुविधा मिलेगी। पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है। गांव-गांव में पार्टी चुनाव चिन्ह के आधार पर पोस्टर बैनर लगाए जाने की कवायत जारी है।

यह भी पढ़े: दुखद: तमिलनाडू में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS विपीन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगो का हुआ निधन

मालूम हो कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी खुद को सन ऑफ मल्लाह बताते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के द्वारा उनकी पार्टी को नाव चिन्ह आवंटित किया जाना समर्थकों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी आसानी होगी। खासकर मल्लाह समाज के लोगों को मुकेश सहनी आसानी से चुनाव चिन्ह के जरिए अपने पाले में कर सकते हैं। बता दें कि मल्लाह समाज के लोगों को नाम से काफी लगाव है। इसके पीछे कई तर्क है जिनमें सबसे प्रमुख यह है कि वे लोग नाव के जरिए मछली पकड़कर अपनी जीवन यापन करते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *