Big Bharat-Hindi News

जमुई में मुखिया की सरेआम हत्या, समर्थको ने घटना के बाद पुलिस की दो गाड़ियों को फुका और किया पथराव

जमुई: मुखिया का चुनाव जित तो गए लेकिन शपथ नहीं ले सके। दरअसल जमुई जिले में नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की अपराधियों ने सरेशाम हत्या कर दी। जिसके बाद बड़ा हंगामा हुआ। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों में आग लगा दी। साथ ही पत्थरबाजी भी की गयी , जिसमें कुछ पुलिस वाले घायल हो गए।  मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल भी पहुंचे। फिलहाल डीएसपी डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है।

मारी चार गोलिया

घटना अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत की है। नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। घटना आज शाम पांच बजे की है। घटना के वक्त मुखिया जयप्रकाश प्रसाद अलीगंज के औलिया बाबा की पूजा में प्रसाद खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान सिकंदरा मेन रोड पर बालडा मोड के शारदा होटल के पास अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सीने, पेट तथा कमर के नीचे जांघ में कुल चार गोलियां मारी।

यह भी पढ़े: पूर्व बाहुबली आनंद मोहन की सजा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा, कहा -सरकार तानाशाह हो चुकी है।

घटना के बाद उनके समर्थक व परिजन पहले निजी अस्पताल ले गए। वहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में हालत बिगड़ने पर नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुखिया तो बन गए पर शपथ नहीं लेने देंगे

वही मुखिया के बड़े बेटे रोहित महतो और छोटे बेटे सुजीत कुमार महतो ने कहना है  कि उनकी हत्या चुनावी रंजिश में हुई है। हम लोगों को सुनने को मिलता था कि मुखिया तो बन गया है, पर इसे शपथ नहीं लेने देंगे। हमलोगो इस बात पर ध्यान नहीं दिए।  हमारे पिताजी सीधे-साधे इंसान थे। बता दे अलीगंज में 29 सितंबर 2021 को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसके बाद एक अक्टूबर को यहां के नतीजे आए थे, जिसमें जयप्रकाश प्रसाद जीते थे।

यह भी पढ़े: मोतिहारी में दो बाइक के सीधी टक्कर से हुआ ब्लास्ट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *