Big Bharat-Hindi News

लापरवाही बर्दास्त नहीं, ओमीक्रान से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

पटना: ओमीक्रॉन  वेरियंट को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडे आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। ओमिक्रन से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में ओमीक्रॉन के मरीज नहीं मिलें हैं। कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है।

एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बढ़ी

आपको बता दें कि बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यलाय में रोज की तरह आज भी सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आज के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सहयोग कार्यक्रम में लोगों की रोज समस्याएं सुनीं जाती है। कोरोना का यह पांचवां वेरियंट है। ओमिक्रोन के मरीज बिहार में ना आए इस कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण पर ज्यादा ध्यान दे रही है। एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बढ़ाई गई है। जो संदिग्ध मिल रहे हैं उनकी जांच जीनोम सिक्वेश उसे तुरंत कराने की व्यवस्था हुई है। राज्य में आईसीयू के बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़े: बिहार में ‘लिट्टी’ के कारण कर दी चचेरे भाई की हत्या, चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर मार डाला।

डाटा ऑपरेटर की गलती

अरवल जिले के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि डाटा ऑपरेटर की गलती मामले से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। कोरोना के रिपोर्ट में गरबरी किया गया था। अरवल जिला में पूरी रिपोर्ट की जांच की जा रही है। अगर और कहीं जांच में गड़बड़ी हुई हो तो उसे देखा जा रहा है। मुजफ्फरपुर में आंख की रोशनी जाने का मामला ऑपरेशन के बाद चार सदस्य टीम जांच रिपोर्ट सामने आई है। बैक्टीरिया ऑपरेशन थिएटर मिला है। यह रिपोर्ट में सामने आया है। निजी अस्पताल पर ताजा मामला का एफआईआर हो चुकी है। 19 लोग का इलाज आईजीआईएमएस में चल रहा है।

यह भी पढ़े: तेजस्वी यादव ने कोरोना वैक्सीनेशन के फर्जीवाड़े पर नीतीश सरकार पर बोला हमला, आंकड़े बढ़ाने के लिए किया ऐसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *