Big Bharat-Hindi News

नीतीश ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया राज्यकर्मियों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की, युवतियों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में मिलेगी मदद

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बिहार वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी कर्मियों और पेंशन धारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मियों एवं पेंशन धारियों को एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता की दर 11% बढ़ा दी गई है। अब 17% के स्थान पर 28% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। मख्यमंत्री ने कहा कि इससे संबंधित आदेश वित्त विभाग द्वारा निर्गत किया जाएगा।

वही मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान पढ़ाई और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाली युवतियों के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को बीपीएससी तथा यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए ₹50000 तथा ₹100000 का प्रोत्साहन दिया जाता है। अब इस योजना की तर्ज पर अन्य सभी वर्ग की युवतियों के लिए भी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की जाएगी। ताकि प्रशासनिक सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके।

आगे सीएम ने कहा कि पुरुषों को सिर्फ एक प्रतिशत टैक्स पर व्यपार के लिये 5 लाख ऋण और 5 लाख ऋण मुफ्त अनुदान राशि दी जा रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति जनजाति के 33 पुराने हॉस्टल जर्जर भवनों का पूर्ण निर्माण किया जा रहा है। मदरसा सुदृढ़ योजना पर काम किया जा रहा है। मदरसा शिक्षकों को पैसा दिया जा रहा है और साथ ही दूसरे शिक्षकों को भी पैसा दिया जा रहा है।

टेलीग्राम में हमसे जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *