बिहार सरकार का ऐलान: पटना के चिड़ियाघर घूमे मुफ्त में, कोई टिकट शुल्क नहीं,

पटना : पटना में चिड़ियाघर का आनंद लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार सरकार ने ऐलान किया है अपने घर-परिवार के सदस्यों और बच्चों के साथ फ्री में पटना का चिड़ियाघर घूम सकते हैं। टिकट कटाने के लिए आपको एक रुपया भी नहीं देना होगा। बता दे बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने इसकी घोषणा की है।
दरअसल शनिवार को वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने यह एलान किया कि लोग फ्री में चिड़ियाघर घूम सकते हैं। उन्हें टिकट के लिए एक रूपया भी देने की जरूरत नहीं है। मंत्री ने कहा कि यह सुविधा एक सप्ताह के लिए रहेगी और लोगों को मुफ्त में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
सरकार के इस निर्णय के बाद दो से आठ अक्टूबर तक संजय गांधी जैविक उद्यान में लोगों को प्रवेश शुल्क माफ होगा। हालांकि वाहनों की पार्किंग के लिए शुल्क देना होगा। पटना चिड़ियाघर के निदेशक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार म्यूजियम के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान की ओर से वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।