Big Bharat-Hindi News

बिहार: तेजस्वी यादव के विधान सभा मार्च पर नीतीश सरकार ने लगायी रोक, RJD ने कहा – मार्च तो हर हाल में निकलेगा

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव  के विधान सभा के घेराव को लेकर नितीश सरकार ने रोक लगा दी है।  पटना जिला प्रशासन ने इस मार्च को निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया।  दरअसल 23 मार्च को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ता विधान सभा का घेराव करने वाले है ।

यह भी पढ़े: बिहार: राजद ने किया पोस्टर वार, पोस्टर में सीएम को धृतराष्ट्र की उपाधि से नवाजा

इन मुद्दों पर होगा घेराव

तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में लगातार बढ़ते  अपराध, बेरोजगारी, महँगाई, पेट्रोल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि, सभी संविदाकर्मियों व शिक्षकों के साथ अन्याय और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के गठन के विरोध में हमलोग विधानसभा का घेराव करेंगे। तेजस्वी ने इस सन्दर्भ में पार्टी का हौसला बढ़ाते हुए कहा है रुकना नहीं, थमना नहीं, निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं।  वही इस मार्च को रोक लगाने पर नाराज आरजेडी ने कहा है कि मार्च तो हर हाल में निकलेगा, सरकार को जितना लाठी-गोली चलाना है चला ले।

जिला प्रशासन कि अनुमति नहीं

बता दे विधानसभा मार्च औऱ घेराव को लेकर  पार्टी के तमाम नेता इसकी तैयारी में जुटे पहले से जुटे है । आरजेडी के मार्च को पटना के जेपी गोलंबर से निकल कर विधानसभा तक जाना है। पार्टी ने पटना जिला प्रशासन को पत्र देकर इस मार्च की अनुमति मांगी थी। लेकिन पटना जिला प्रशासन की ओऱ से पत्र जारी कर आरजेडी के मार्च को इजाजत देने से इंकार कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: Bihar News: सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यो का सीएम ने लिया जायजा, तटबंध की मजबूती के लिए अधिकारियो को दिए निर्देश

इस पत्र में लिखा गया है कि पटना हाईकोर्ट ने 2015 में ही शहर में धरना-प्रदर्शन को लेकर आदेश जारी किया था। इसके बाद पटना जिला प्रशासन ने आदेश निकाल कर ये सूचित किया था कि सिर्फ गर्दनीबाग धरना स्थल पर किसी तरह का प्रदर्शन या धरना दिया जा सकता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने  शहर में यातायात की व्यवस्था, विधि व्यवस्था औऱ कोविड के खतरे का हवाला देते हुए कहा है  कि आरजेडी के मार्च को अनुमति नहीं दी जा सकती।

पहले भी लगायी थी रोक

जबकि पटना जिला प्रशासन के इस आदेश से नाराज आरजेडी ने तो मन बना लिया है  कि  मार्च हर हाल में निकलेगा। सरकार को जितना लाठी-गोली चलाना है चला ले। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पटना जिला प्रशासन ने नीतीश कुमार के इशारे पर मार्च पर रोक लगाया है। नीतीश कुमार डरे हुए है  और उनकी गद्दी खतरे में है। सरकार ने तो पिछले दफे गांधी मैदान में भी धरना देने की इजाजत नहीं दी थी। लेकिन धरना हुआ। इस बार भी मार्च निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *