Big Bharat-Hindi News

नीतीश सरकार ने गरीबो के लिए खोला कम्युनिटी किचेन, पटना जिला में इन जगहों पर मिलेगा भोजन

पटना:बिहार में आज यानी बुधवार से सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। पूर्ण लॉकडाउन लगाने के बीच नितीश सरकार ने गरीबो के लिए भोजन की वयवस्था की है। लॉकडाउन के दौरान पटना में कोई भी भूखा न रहे इसको लेकर ये व्यवस्था की गई है। जिसको लेकर अब जिला प्रशासन की तरफ से फिर से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की जा रही है। प्रशासन का हर सम्भब प्रयास है  कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे गरीबों को आसानी से भोजन और पानी मिल सके जो कि खुद से इसका उपाय नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बिहार: पप्पू यादव ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया, पार्टी ने जरूरतमंदो के लिए की लंगर की शुरुआत , इस नo कॉल करके भोजन मंगवाए

दरअसल इसके सन्दर्भ में  पटना जिला प्रशासन ने 11 सामुदायिक किचेन शुरू कराने का निर्देश दिया है। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस काम के लिए नोडल पदाधिकारियों की तैनाती की है। जिसको लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से जहां 4 केंद्रों पर कम्युनिटी किचन चलाया जायेगा वहीं नगर निगम की ओर से 7 जगहों पर कम्युनिटी किचन चलेगा। सभी केंद्रों पर नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पटना में यहाँ भोजन केंद्र होगा

पटना जिला प्रशासन के अनुसार शहर में पटना हाई स्कूल, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मिलर हाई स्कूल, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में जिला प्रशासन का केंद्र होगा।  जबकि नगर निगम की ओर से गायघाट रैन बसेरा, मैकडॉवल चौक, मलाही पकड़ी, एसकेपुरी सामुदायिक भवन, कुनकुन सिंह लेन, डीएवी सगुना मोड़, सैदपुर नहर के पास भी लोगों को भोजन की सुविधा मिलेगी। पटना के डीएम ने निर्देश दिया है कि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *