Big Bharat-Hindi News

नितीश कुमार ने मान ली हार: अब केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग नहीं करेंगे, मांग करते करते थक गये है

पटना:-बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर अब नितीश सरकार ने हाथ खड़े कर दिए है। जदयू ने साफ़ कह दिया है की अब केंद्र सरकार से विशेष राज्य की दर्जा की मांग नहीं करेंगे। केंद्र सरकार से इस मामले पर मांग करते – करते थक चुके है। कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

मांग करते करते हम थक गये

दरससल केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर  राज्य के योजना और विकास मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने अब इस मांग से तौबा कर लिए है ।  उन्होंने सोमवार को सूचना भवन में नीति आयोग की रिपोर्ट पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस  के दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के मामले पर विजेन्द्र ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते करते हम थक गये है,  इसलिये अब यह मांग नही करेगें।

सरकार ने किया ख़ारिज

आगे श्री यादव ने कहा कि अब हम बिहार के लिये सभी क्षेत्र में विशेष सहायता की मांग करेगें.दर असल में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग जद यू लंबे अरसे से करती रही है। इसके लिये पार्टी ने जहां सड़को पर आंदोलन किया तो लाखो कार्यकर्ताओं और बिहार वासियो से हस्ताक्षर कराकर महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आवदेन  भेजा गया। बिहार विधानमंडल के दोनो सदनो में भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग पर चर्चा हुई और सभी दलो ने सहमति भी जतायी। लेकिन इसके बाबजूद केन्द्र सरकार द्वारा इस मांग को खारिज कर दिया गया।

यह भी पढ़े: पटना में छात्रों पर जबरदस्त लाठीचार्ज, प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

विजेन्द्र ने कहा कि एक लंबे अरसे तक हमलोगो ने मांग की अब कितने दिनो तक मांग करेगें। अब कितने दिन लगातार यही रट लगाते रहे । अब हम लोग अपना काम कर रहे हैं।  उनकी पार्टी और सरकार केंद्र सरकार से ये मांग करती रहेगी कि वह बिहार को विशेष मदद दे। बिहार को सभी क्षेत्रों में विशेष मदद की जरूरत है। इसलिए विशेष मदद मिलनी चाहिये। केंद्र में कोई भी सरकार हो बिहार ये मांग करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *